तीन दिनों से चल रहे आयोजन दर्शाते हैं लोकप्रियता
========================
केकड़ी 21 जनवरी (पवन राठी)बार के वरिष्ठ अधिवक्ता लेखक पत्रकार समाजसेवी मनोज आहूजा का जन्म दिवस शनिवार को बार सभा भवन में धूम धाम से मनाया।बार सदस्यो मित्रो और शुभ चिंतकों ने आहूजा को फूल मालाओं से लाद दिया ।साफा बंधवा कर केक कटवा कर मुह मीठा करवाया।हैप्पी बर्थडे से पूरा बार सभा भवन गूंज उठा।
गौर तलब है कि विगत तीन दिनों से जन्म दिवस समारोह के आयोजन चल रहे है जो आहूजा की लोकप्रियता व्यक्तित्व सहृदयता मिलनसारिता का परिचायक है।
इस अवसर पर अश्विनी सहाय भटनागर डॉ मुकेश माथुर रामावतार मीणा मगनलाल लोधा राजेन्द्र अग्रवाल
हेमराज कांनावत लोकेश शर्मा परवेज नकवी भंवर सिंह राठौड़ पवन कुमार राठी मुकेश गढ़वाल राहुल पंचोली भेरू सिंह राठौड़ रवि शर्मा रोडुमल सहित सेंकडो बार सदस्यगण मुंशीगंण व अन्य स्टाफ मेंबर्स उपस्थित थे।
