लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम लायन मधु अतुल पाटनी के सौजन्य से उदयपुर के पास रामपुरा,गौरेला गांव,
कोडियात गांव,मोरवानिया गांव एवम बड़ी गांव के जरूरतमंद परिवार के 250 ग्रामीण बच्चो को गणवेश भेंट की गई साथ ही सभी को सोनी दंपती के सहयोग से बिस्किट एवम टॉफी आदि का वितरण किया गया
अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर ने बताया कि प्रांतीय प्रमुख कार्यक्रम आओ गांव चले सेवा करे एवम आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत लायन अतुल पाटनी के संयोजन में अजमेर से उदयपुर भेजी जहा क्लब के पूर्व सदस्य घनश्याम सोनी एवम रेखा सोनी के माध्यम से एवम व्यापार संघ उदयपुर के अध्यक्ष राजेंद्र परमार, पुलिस डिपार्टमेंट उदयपुर सूरज पोल थाने से रिटायर्ड सर्कल इंस्पेक्टर लालशंकर पुरोहित,
यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी उदयपुर से एजीएम के पद से सेवा निवृत जमील अहमद ,वृंदावन से आए संत परमानंद व्यास महाराज, हरि विहार कॉलोनी के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सोनी और गमानीलाल,शुभम आदि के कर कमलों द्वारा सेवा कार्य को सम्पन्न कराकर ग्रामीण परिवेश के बच्चो को राहत प्रदान कराई गई
सेवा पाकर सभी बच्चे खुश नजर आए