पी जी कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कर्तव्य बोध दिवस एवम बसंत पंचमी उत्सव धूम धाम से मनाया

दिनांक 25 जनवरी(पवन राठी)
बुधवार को राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं मतदाता साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस, कर्तव्य बोध दिवस एवं बसंत पंचमी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। सरस्वती पूजन प्राचार्य पीयूष गुप्ता, टांटोटी कार्यवाहक प्राचार्य एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो सुनील वर्मा,प्रो अनिल गुप्ता द्वारा किया गया। इसके उपरांत सरस्वती वंदना एवं दीपज्योति वंदन डॉ रश्मि श्रीवास्तव एवं ज्योति मीणा द्वारा किया गया।इस अवसर पर सर्वप्रथम डॉ अनीता रायसिंघानी ने सरस्वती पूजन का महत्व बताया । प्रो अनिल गुप्ता ने कर्तव्य बोध दिवस पर अपने विचारों से लाभान्वित करते हुए जीवन में कर्तव्य की महत्ता पर जोर दिया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो सुनील वर्मा ने युवा वर्ग को अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहने का संदेश दिया। उन्होंने यह भी बताया कि अगर सभी सही तरीके से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं तो अधिकार स्वतः ही प्राप्त हो जाते हैं। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय प्राचार्य पीयूष गुप्ता ने मतदान का महत्व बताते हुए सभी को निष्पक्ष रूप से मतदान करने को प्रोत्साहित किया।श्री गुप्ता ने कर्तव्य बोध दिवस पर छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि कर्तव्य बोध एक सतत प्रक्रिया है जो वर्ष पर्यंत चलती है। जल्दी ही विश्वविद्यालय की परीक्षाएं होने वाली है इसलिए छात्रों को अपने मुख्य कर्तव्य पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। प्रो सुनील वर्मा ने उपस्थित सभी लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में छात्रा अंजली खारोल एवं सिमरन पंवार ने प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीता चौहान तथा धन्यवाद ज्ञापन ज्योति मीणा ने किया। कार्यक्रम में डाॅ प्रताप पिंजानी, प्रो चेतन लाल रेगर, प्रो राजेश नरूका, प्रो कोमल सोनी, प्रो रजनी, के सी राँटा, एल आर लोधा, डाॅ कीर्ति, डाॅ शिखा, डाॅ देवेन्द्र, छात्रसंघ अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम में छात्र गौरव, हर्षित, सी पी कुमावत, दीपक, कुलदीप का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!