केकड़ी/जयपुर 2 फरवरी(पवन राठी)
केकड़ी जिला बनाओ टोल हटाओ संघर्ष समिति के बैनर तले शहीद स्मारक जयपुर पर बुधवार को गुरुवार को धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पुलिस कमिश्नर जयपुर को सौंपा गया ज्ञापन में कहा गया कि आजादी के समय से केकड़ी को समय-समय पर जिला बनाने की मांग उठती रही है क्योंकि केकड़ी जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर स्थित है साथी यह क्षेत्र कृषि प्रधान उद्योग व खनिज प्रधान क्षेत्र है अधिकांश जनता गांव में निवास करती है राजस्थान की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी केकड़ी में स्थित है साथ ही कृषि प्रधान उद्योग धंधे खनिज प्रधान उद्योग यहां बहुतायत में है तिलहन व दलहन काहे क्षेत्र प्रमुख है जिसका व्यापार संपूर्ण भारतवर्ष की प्रमुख मंडियों से होता है साथ ही देश के अलावा विदेशों में भी यहां से निर्यात व्यापार होता है उनकी भी पूरे देश में प्रमुख मंडी केकड़ी में है और जिला बनाने की तमाम शर्तों को एव भोगोलिक व्यवस्थाओं को भी पूर्ण करता है जिसकी जिला बनने के लिए आवश्यकता होती है वह हर आवश्यकता केकड़ी क्षेत्र पूर्ण करता है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से केकड़ी आने वाले किसान दूधवाले सब्जी वाले सभी को प्रमुख शहर केकड़ी में अपनी व्यावसायिक जरूरतों के लिए आना पड़ता है लेकिन केकड़ी शहर चारों तरफ से टोल नाकों से घिरा हुआ है जिससे गरीब मजदूर किसान व साधारण व्यक्ति भी परेशान होते हैं कई बार दिन में 3-4 बार भी लोगों को केकड़ी आना जाना पड़ता है जिससे लड़ाई झगड़े व टोल कर्मियों के दुर्व्यवहार से केकड़ी क्षेत्र की जनता दुखी है क्योंकि केकड़ी से कादेड़ा रोड पर 2 किलोमीटर बगैरा रोड पर 2 किलोमीटर सावर व सराणा रोड पर 18 किलोमीटर मालपुरा रोड पर 50 किलोमीटर पर टोल नाके लगे हुए हैं जो आम आदमी की अर्थव्यवस्था व्यवसायिक व्यवस्थाओं को बदत्तर करते हुए कमर तोड़ रहे हैं इसी विषय को लेकर पूर्व में केकड़ी उपखंड कार्यालय पर भी धरना दिया गया था और आज केकड़ी क्षेत्र के ग्रामीणों सहित प्रमुख व्यक्तियों ने शहीद स्मारक पर धरना देकर ज्ञापन सौंपा है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हम मांग करते हैं कि केकड़ी का जो पुराना गौरव था मेरवाड़ा एस्टेट के टाइम केकड़ी प्रमुख क्षेत्र माना जाता था इसी बजट सत्र में केकड़ी को जिला बनाकर केकड़ी का गौरव लौटाया जाए साथ ही ग्रामीण मजदूर किसान आम व्यक्ति की अनावश्यक से मुक्ति दिलाई जाए साथी टोल नाका से भी क्षेत्र को मुक्ति दिलाया जाए नहीं तो भविष्य में इस मुहिम को जिला नहीं बनने तक जारी रखा जाएगा और बड़े आंदोलन किए जाएंगे इस मौके पर केकड़ी जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रभारी अशोक पारीक भाजपा नेता राजेंद्र विनायका केकडी प्रधान होनहार सिंह, पूर्व प्रधान व वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह शक्तावत, वरिष्ठ नेता रामेश्वर बंबोरिया भाजपा अजमेर देहात जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, भाजपा प्रभारी इंदु शेखर शर्मा,भाजपा केकड़ी शहर मंडल अध्यक्ष अनिल राठी,सरपंच गोविंद जैन युवा भाजपा नेता भानु प्रताप सिंह जोताया,दिनेश साहू सहित सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित रहे।