अजमेर, 10 फरवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को हाॅस्पिटल केयर टेकर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन किया गया। आयोग सचिव श्री एचएल अटल ने बताया कि प्रातः 10.30 से 12.30 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई। इसमें पंजीकृत 2880 अभ्यर्थियों में से 1009 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।