एडिशनल एसपी सोनवाल पर भी कसा शिंकजा

अजमेर। एसपी राजेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद अन्य पुलिस अधिकारियों पर भी एसीबी की गाज गिरना शुरू हो गयी है। अजमेर एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल के खिलाफ भी एसीबी की टीम ने पद के दुरूपयोग का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोनवाल मामला दर्ज होने की सूचना मिलते ही भूमिगत हो गए हैं। एसीबी को रिश्वतखोर निलम्बित पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा के बिचौलिये रामदेव से 10 पुलिस थानों के नाम लिखी पर्चियां बरामद हुई हैं। इन पर्चियों में थानाधिकारियों से लेनदेन का पुरा इन्द्राज है। माना जा रहा है कि इन सभी थानाधिकारियों के खिलाफ  कार्यवाही संभव है। रिमांड पर चल रहे निलम्बित पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा को शुक्रवार को फिर से अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायाधीश ने मीणा को 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
जानकारी यह भी सामने आ रही है कि एसीबी ने रामगंज पुलिस थानेे से जमीन विवाद की एक फाइल  भी जप्त की है, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि यह विवाद समाजवादी पार्टी के एक प्रभावशाली नेता से जुड़ा  हुआ है। बताया जा रहा है कि मंदिर भूमि की इस जमीन पर पुलिस की मदद से कब्जा किया गया था।
error: Content is protected !!