अजमेर ! वरिष्ठ नागरिकों का एक दल अजमेर से कल दिनांक 14.02.2023 को प्लेटफाॅर्म नं. 6, तोपदड़ा रेलवे प्लेटफाॅर्म से जगन्नाथ पुरी की यात्रा के लिए रवाना होगा। राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री,अशोक गहलोत ने एक बहुत ही सार्थक कदम वरिष्ठ नागरिकों के लिए उठाया है वरिष्ठ नागरिकों के लिए धार्मिक यात्राओं पर उनको भेजने के संदर्भ में। देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर इन वरिष्ठ नागरिकों का चयन करता है और देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर के सौजन्य से ही फिर स्पेशल ट्रेन से इन यात्रियों को भेजा जाता है। पूर्व में अजमेर से रामेश्वरम के लिए वरिष्ठ नागरिक जन धार्मिक यात्रा पर गए थे इस यात्रा की सारी व्यवस्था आई.आर.सी.टी.सी. रेलवे (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म काॅरपोरेशन लिमिटेड) का पर्यटन विभाग देखभाल करता है यह यात्रा वरिष्ठ नागरिकों को राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क कराई जाती है जिसमें – भोजन, रहने, मन्दिर दर्शन व चिकित्सा सुविधा एवं सुरक्षा आदि की सारी व्यवस्थाएं आई.आर.सी.टी.सी. (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म काॅरपोरेशन लिमिटेड) करता है। यह यात्रा 7 दिवस के लिए होती है। कल अजमेर सम्भाग से यात्रा में 360 वरिष्ठ नागरिक यात्री जाएंगे जिसमें अजमेर से 75, भीलवाड़ा से 120, टोंक से 73 एवं नागौर व जयपुर से भी यात्री शामिल होंगे, इसके बाद आगे के जिलों से यात्री ट्रेन में सवार होंगे। करीब 1000 यात्री यात्रा में जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने अपने बजट में भी घोषणा की है कि जो बाकी यात्री रह जाएंगे, उन्हें भी समय-समय पर धार्मिक यात्रा पर भेजा जाएगा और उसका सारा खर्चा राजस्थान सरकार उठाएगी। जैन समाज के लोगों को सामवेद शिखर आदि तीर्थ स्थानों पर यात्रा में भेजने की योजना है। कल धर्मेन्द्र सिंह राठौड़, अध्यक्ष, पर्यटन विकास निगम और राजेश टंडन, उपाध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिकजन कल्याण बोर्ड इस स्पेशल ट्रेन को ठीक 12.30 पी.एम. पर हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे और इससे पूर्व राठौड़ वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत व सम्मान करेंगे और एक भव्य कार्यक्रम रेलवे स्टेशन के पार्किंग में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में किया जाएगा।