अंध विद्यालय में लुई ब्रेल जयंती मनाई गई

राजकीय अंध विद्यालय आदर्श नगर में आज नेत्रहीन विद्यार्थियों ने लुई बे्रल जयंती पर विभिन्न संगीत, कविता पाठ, बे्रल गीत कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर बे्रल प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें नेत्रहीनों की शिक्षा पद्घति के बारे में बताया गया। अजमेर नगर निगम के मेयर श्री कमल बाकोलिया ने विद्यार्थियों का उत्साहवद्र्घन किया और पुरस्कार बांटे। उन्होंने नेत्रहीन बच्चों के कल्याण के लिए हर संभव सहायता देने की बात भी कही। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश सिंधी ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए विशेष योग्यजन बच्चों की प्रतिभा को अद्वितीय बताया और इन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने को कहा।
समारोह में जुगल किशोर तथा मौहम्मद आजम ने कविता पाठ, विजय कुमार, शिवराज चीता, कन्हैयालाल ने गीत और गोपाल मोदी ने ग$जल प्रस्तुत की। दहेज प्रथा पर लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई। प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू शर्मा ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। श्रीमती अमिता अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!