पुलवामा में आंतकी हमले में हुये शहीदो को दी श्रृद्धाजंली

आज दिनांक 15 फरवरी 2023 – ऑल इंडिया सूफी सज्जाद मशीन काउंसिल एवं सर्वधर्म मैत्री संघ के संयुक्त तत्वाधान में दरगाह दीवान सैयद जैनुल आबेदीन साहब की सदारत में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
सर्वधर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाष जैन ने बताया कि सब धर्मों में सबसे बड़ा धर्म राष्ट्रधर्म है। राष्ट्रधर्म के प्रति हम लोगों को जागरूक एवं सद्भावना बनाए रखना आवश्यक है। ऑल इंडिया सूफी सज्जाद काउंसिल के सैयद नसीर उद्दीन चिश्ती उत्तराधिकारी दरगाह दीवान ने कहा कि वर्तमान समय में शांति व प्रेम के लिए सद्भावना का होना आवश्यक है और अजमेर सद्भावना का शहर है। हम सभी लोग मिलकर इस मुहिम को आगे बढ़ाएं व ईश्वर से प्रार्थना करें की प्राकृतिक आपदाओं से इस सृष्टि को दूर रखें। फादर कॉस्मो शेखावत ने विश्व शांति हेतु हम किस प्रकार से सद्भावना की मुहिम चला सकते हैं इसके बारे में बताया। होली धड़ा मंदिर के महंत श्याम सुंदर शरण देवाचार्य ने भी अपने विचार रखें।
इस अवसर पर प्रोफेसर सुरेश अग्रवाल, बोद्व धर्म के विक्रम सिंह, सिख धर्म से हरदीप सिंह, आलम खान, सैयद एतमाद उद्दीन, सैफुद्दीन, शैलेश शर्मा, मुकीम खान, उपस्थित रहे।
इसी अवसर पर पुलवामा पर आतंकी हमले से हुए शहीदों के लिए प्रार्थना कर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
भवदीय
(प्रकाष जैन)
मो. 9829332777

error: Content is protected !!