दिव्यांगजन रोजगार मेले का आयोजन कल

अजमेर, दिनांक 20 मार्च 2023 राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास द्वारा दिनांक 21 मार्च मंगलवार को संस्था द्वारा संचालित अद्वैत सेंटर पंचशील अजमेर पर दिव्यांगजन रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया की संस्था द्वारा 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को व्यावसायिक कौशल जैसे समय अवधारणा, धन अवधारणा, स्वतंत्र यात्रा करना , सामाजिक कौशल आदि पर प्रशिक्षण दिया जाता है। 18 वर्ष के बाद हम वयस्क दिव्यांगों को बागवानी, हाउसकीपिंग, कार्यालय सहायक, फोटो स्टेट मशीन संचालन, दुकान का सञ्चालन करना , लकड़ी के काम, सिलाई के काम और कई अन्य कौशलों में प्रशिक्षित किया है। आरएमकेएम इन दिव्यांगों को एक बार व्यावसायिक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद रोजगार प्रदान करने में सहायता करता है। जिसके लिए संस्था समय समय पर कई गतिविधियों का आयोजन करती है जैसे रोज़गार परामर्श, रोज़गार मेला आदि जिससे रोज़गार उपलब्ध करवाने में उनकी सहायता हो सके । दिव्यांगों के लिए संस्था द्वारा जॉब फेयर का आयोजन किया जाता है ताकि उनकी क्षमताओं और योग्यताओ का प्रदर्शन किया जा सके और उनकी क्षमता के बारे में नियोक्ताओं को जागरूक किया जा सके ताकि वे दिव्यांगों की क्षमता को पहचान कर उन्हें रोजगार उपलब्ध करवा कर आजीविका से जोड़ सके हैं। इसी क्रम में संस्था द्वारा ये रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है जिसमे कोई भी वयस्क दिव्यांग भाग लेकर जॉब के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदक को अपने साथ 2 फोटो, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और कोई प्रशिक्षण प्राप्त किया है तो उसका प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि साथ लानी है।

संस्था मुख्य कार्यकारी क्षमा कौशिक ने बताया इस मेले में संस्था ने अजमेर, पुष्कर और ब्यावर के होटल संचालको और बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल ( बी.एन.आई.) समूह से कुछ व्यावसायियों को रोजगार दाताओ के रूप में आमंत्रित किया है साथ ही लगभग 150 दिव्यांगजनों के भाग लेने की संभावना है।

राकेश कुमार कौशिक
निदेशक
9829140992

error: Content is protected !!