तीन दिवसीय यूनिवर्सल डिजाइन फॉर लर्निंग यूडीएल प्रशिक्षण शिविर हुवा प्रारंभ

केकड़ी 20 मार्च (पवन राठी)। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुजरवाड़ा में सोमवार को समग्र शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय गैर आवासीय यूनिवर्सल डिजाइन फॉर लर्निंग यूडीएल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम राधेश्याम कुमावत ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित सन्दर्भ व्यक्ति सोमेश्वर कुमार गौड़ ने कहा कि यूडीएल एक दृष्टिकोण है जिसका उपयोग शिक्षकों की एक विस्तृत श्रृंखला द्वारा व्यक्तिगत और दूरस्थ दोनों स्थितियों में सभी प्रकार के शिक्षार्थियों तक पहुंचने के लिए किया जाता है।

सहायक मास्टर ट्रेनर कुलदीप मीणा ने विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देकर प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। प्रशिक्षण शिविर में प्रथम दिन दिव्यांग्ता के प्रकार, विद्यालय में शिक्षण सुविधाओं, पाठ योजना का निर्माण, समग्र शिक्षा अभियान द्वारा सीडब्ल्यूएसएन बच्चों के लिए लाभकारी योजनाओं आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में केकड़ी ब्लॉक के 67 शिक्षक संभागी भाग ले रहे है। इस दौरान प्रधानाध्यापक रामबाबू स्वर्णकार का विशेष सहयोग रहा।

विशेष शिक्षक रामेश्वर चौधरी व सुमन शेखावत ने यूडीएल की आवश्यकता एवं उद्देश्य और कक्षा कक्ष प्रबंधन में यूडीएल का अनुप्रयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विशेष शिक्षक शुभकरण कुल्हरी ने यूडीएल का महत्व, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर शिक्षक कन्हैयालाल जैन, रामलाल जाट, मूलचंद कुम्हार, दिनेश कुमार वैष्णव, अशोक मीणा, सुशीला छीपा, अब्दुल गफ्फार, रीना राठौड़, डॉ. विष्णु प्रसाद वैष्णव, अब्दुल तैयब, अंजू कंवर राजावत, मोहम्मद यूसुफ, चिन्ता मीणा, रीना गौतम एवं अंजली कुमारी सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!