जो क्षेत्र केकड़ी जिले में जुडना चाहे उनका स्वागत है-उनके विकास की जिम्मेदारी मेरी-डॉ रघु शर्मा
=======================
अप्रैल माह से प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जाकर मनाऊंगा जिला बनने का जश्न –डॉ रघु शर्मा
———————————————–
केकड़ी 26 मार्च (पवन राठी)केकड़ी के इतिहास में आज का दिन स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गया है।
केकड़ी के जिला बनने पर जिला महोत्सव के तहत विधायक डॉ रघु शर्मा के स्वागत – अभिनंदन एवम आभार का जो कार्यक्रम आज चला वह इतिहास बना गया ।केकड़ी की धरा पर ऐसा ऐतिहासिक स्वागत और अभिनंदन आज तक किसी भी नेता का अब तक नही हुवा।
स्वागत का ये दौर जयपुर रोड स्थित पोकीं नाड़ी से पटेल मैदान तक ऐसा चला कि लगभग ड़ेढ किलोमीटर के मार्ग को तय करने में ही डॉ रघु शर्मा एवम युवा नेता सागर शर्मा को लगभग 4 घंटो का समय लगा।पूरे मार्ग में जगह जगह स्वागत द्वार बनाये गए थे जंहा लोग बेसब्री से रघु शर्मा के आगमन की प्रतीक्षा में देखे गए।
पटेल मैदान मुख्य समारोह स्थल पर पंहुचने से पूर्व पालिका परिसर स्थित डॉ भिमराव अम्बेडकर की मूर्ती पर डॉ रघु शर्मा एवम युवा नेता सागर शर्मा ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर सत्याग्रहियों को संबोधित किया।
पटेल मैदान मुख्य समारोह स्थल पंहुचने पर अभिनंदन और स्वागत का आगाज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समवीर सिंह एवम पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत के नेतृत्व में 51 किलो फूलों की माला पहनाकर किया गया।
इसके बाद सावर सरवाड़ एवम केकड़ी पंचयात समितियो की विभिन्न ग्राम पंचायतो से आये जन प्रतिनिधियों सामाजिक संगठनों व्यापारिक संगठनों द्वारा बारी बारी से डॉ रघु शर्मा एवम युवा नेता सागर शर्मा का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया एवम आभार व्यक्त किया।
पटेल मैदान के मुख्य अभिनंदन समारोह में उमड़े अपार जन सैलाब के सम्मुख तैयार किया गया विशाल पांडाल भी बोना साबित हुवा।अनुमान से ज्यादा जनता विकास पुरुष डॉ रघु शर्मा के अभिनंदन एवम आभार हेतु पंहुची थी।
स्वागत के इसी दौर में बार एसोसियशन केकड़ी द्वारा भी बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में 51 किलो फूलों की माला पहना कर डॉ रघु शर्मा का अभिनंदन किया गया।
युवा नेता सागर शर्मा ने अपने उद्बोधन में सर्व प्रथम सभी को केकड़ी के जिला बनने की बधाई एवम शुभकामनाएं दी।इसके साथ ही जिला बनाने में डॉ रघु शर्मा की हस्ताक्षर अभियान मुहिम को अपार समर्थन देने पर आभार व्यक्त किया।इसके साथ ही अबतक के विकास कार्यो को रेखांकित किया और सबका श्रेय डॉ रघु शर्मा को दिया।इसके साथ ही उन्होंने जिला महोत्सव में पधारने पर सभी का आभार व्यक्त किया।
डॉ रघु शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि केकड़ी मेरे अकेले के कारण जिला नही बना है इसमें आप सभी का सहयोग शामिल है।मैंने तो मुख्यमंत्री के सामने आपकी वकालत की है अंतिम मोहर मुख्यमंत्री ने ही लगाई है इसलिए मैं उनका दिल से बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूँ।
केकड़ी जिले में कौन कौन से क्षेत्र होंगे इसका फैसला मैं और आप नही राम लुभाया कमेटी ही करेगी ।इसके बावजूद भी जो क्षेत्र केकड़ी जिले से जुड़ना चाहते है उनका मैं तहे दिल से स्वागत करते हुए उन क्षेत्रों के विकास की जिम्मेदारी भी लेता हूं।इसका उपस्थित जन समुदाय ने नारेबाजी कर कर तल ध्वनि से स्वागत किया।
इसके साथ ही डॉ शर्मा ने अप्रैल2023 से प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जाकर जिला बनने की खुशी का जश्न मनाने का भी ऐलान किया।जिसका ग्रामीण क्षेत्रो से आई जनता ने खूब तालियां बजाकर स्वागत किया।डॉ शर्मा ने 2008 से अब तक उनके द्वारा करवाये गए विकास कार्यो सहित शीघ्र शुरू होने वाले कार्यो से भी आमजन को अवगत करवाया।जिसका करतल ध्वनि से उपस्थित जन समुदाय ने समर्थन किया।
मुख्य मंच पर डॉ रघु शर्मा युवा नेता सागर शर्मा पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत सरवाड़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्यामलाल बैरवा पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू फार्मेसी कौंसिल सदस्य राजेन्द्र भट्ट वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद सैईद नकवी नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत जैन सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी गण मंचासीन रहे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा के नेतृत्व एवम पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह राठौड़ के सुपरविजन में पुलिस जाप्ता व्यवस्थाएं बनाते रहे।विभिन विभागीय अधिकारी गण भी समारोह में उपस्थित रहे।
