पुण्यतिथि पर दो सौ अशक्त गऊ माताओ हराचारा एवम गुड की सेवा

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा क्लब के निर्वतमान अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल एवम लायन रिंकू अग्रवाल के सहयोग से एवम लायन अतुल पाटनी के संयोजन में नागफानी स्थित आनंद गोपाल गौशाला की दो सौ से अधिक गऊ माताओं को पोष्टिक हराचारा के साथ गोवंश का प्रिय व्यंजन गुड़ अर्पण किया गया
क्लब अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर ने बताया कि लायन निलेश अग्रवाल में पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री राम नारायण जी अग्रवाल की सत्रहवीं पुण्य तिथि के अवसर पर जीवदया के लिए अनुकरणीय एवम प्रशंसनीय सेवा दी
*मनीष पाटनी*

error: Content is protected !!