अजमेर: महावीर इंटरनेशनल पद्मावती केंद्र अजमेर की साधारण सभा महावीर इंटरनेशनल के जयपुर रोड़ स्थित कार्यालय मेहरा बिल्डिंग मे सत्र 2023-25 के लिये अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए संपन्न हुयी ।
वर्तमान निदेशिका मीना शर्मा के नाम का प्रस्ताव केंद्र चैयरपर्सन गुंजन माथुर ने सदन के सामने रखा जिसे सदन ने सर्व सम्मति से सहमति प्रदान की और मीना शर्मा सत्र 2023-25 के लिए निर्विरोध चैयरपर्सन मनोनीत की गयी ।
वर्तमान चैयरपर्सन गुंजन माथुर ने बताया कि इस अवसर पर सत्र 2021-23 मे हुये सेवा कार्यो पर चर्चा की गयी व 2021-23 सत्र की कार्यकारिणी के सभी सदस्यो के सहयोग के लिये धन्यवाद दिया । निर्वाचित चैयरपर्सन मीना शर्मा ने सदन को उन्हे निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत किये जाने के लिए धन्यवाद दिया व सत्र 2023-25 मे किये जाने वाले सेवा कार्यो की रूपरेखा बतायी । निर्वाचित चैयरपर्सन शिघ्र ही अपनी कार्यकारिणी बना कर 01.04.2023 से कार्य प्रारंभ कर देंगी। कमल गंगवाल व विजय जैन पांड्या ने सभी को सभा में भागीदारी करने के लिए धन्यवाद दिया व अल्पाहार के लिए आमंत्रित किया । इस अवसर पर पदम चंद जैन, अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गुंजन माथुर, गजेंद्र पंचोली, मीना शर्मा, निकिता पंचोली विजय जैन पांड्या, राज कुमार गर्ग, इंदु जैन, संतोष पंचोली इत्यादि उपस्थित थे ।
विजय जैन पांड्या
9783933641
प्रवक्ता