भगवान सुमतिनाथजी के मनाए जन्म, ज्ञान व मोक्ष कल्याणक

अजमेर, 1 अप्रैल।

श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन जिनालय सर्वोदय कॉलोनी अजमेर शनिवार को पांचवे तीर्थंकर, देवाधिदेव 1008 श्री सुमतिनाथ जी भगवान के एक साथ तीन कल्याणक जन्म, ज्ञान और मोक्ष कल्याणक मनाया गया। सवेरे जिनालय में विशेष पूजन -पाठ कर निर्वाण मोदक चढ़ाया।

जिनालय समिति के मंत्री विनय गदिया ने बताया कि भगवान आदिनाथ जयंती से आरम्भ हुए धार्मिक कार्यक्रम महावीर जयंती तक निरंतर जारी है। इसी कड़ी में घर-घर मंगलाचार किया गया है। इस कड़ी में अब तक प्रिया पाटनी, गुणमाला गंगवाल, कविता पहाड़िया, बीना-अंतिमा गदिया, विनीता लुहाडिया, शशि गंगवाल, सुनीता बाकलीवाल, रेनू सोगानी, नीना-साधना पाटनी, गुणमाला-ज्योति सेठी, रानीप्रभा-कीर्ति पाटनी, मधु जैन, अनामिका-मोनिका सुरलाया, मंजू छाबड़ा, आशा दोसी आदि परिवारों द्वारा भक्तिभाव से मंगलाचार कार्यक्रम करवाया जा चुका है, जिसमें सर्वोदय कॉलोनी शांतिनाथ जिनालय से जुड़े परिवारों के साथ, महिला महासमिति के पदाधिकारी मधु पाटनी, शिखा बिलाला, रेणु पाटनी सहित अन्यों ने भजन भक्ति नृत्य के साथ धर्म प्रभावना की है।

महावीर जयंती पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम –
—————————————-
श्री गदिया ने बताया कि इस बार भगवान महावीर का 2622वां जन्मकल्याणक महोत्सव 3 अप्रैल सोमवार को मनाया जाएगा, जिसमें जिनालय से प्रभात फेरी निकाली जाएगी तत्पश्चात श्रीजी के कलशाभिषेक किए जाएंगे। पूर्व संध्या पर भक्तिभाव से भजन संध्या व सामुहिक आरती भी की जाएगी। इस पावन अवसर पर मंदिर जी पर लाइटिंग करके सजाया जाएगा तथा घर-घर जैन पचरंगी ध्वज और रंगोली बनाई जाएगी।

अनिल कुमार जैन
श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन जिनालय समिति, अजमेर
फोन – 9829215242

error: Content is protected !!