महावीर इंटरनेशनल द्वारा छोटे बच्चों मैं योगासन के लिए प्रोत्साहन हेतु अभ्यास

योग के रंग बाल गोपाल के संग,आज दिनांक 6/4/023 गुरुवार को अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आज महावीर इंटरनेशनल स्पर्श केन्द्र की चेयरपर्सन उषा जैन व पदमावती केन्द्र की मीना शर्मा द्वारा चॉक एंड डस्टर प्ले स्कूल हरिभाऊ उपाध्याय में छोटे छोटे बच्चों को योगासन करने को प्रोत्साहित किया, जिससे बच्चे स्वस्थ रहें। इस अवसर पर कमल गंगवाल, विजय पांड्या, निधि जैन, आलोक जैन , मीना शर्मा, संतोष पंचोली, निकिता,मोना जैन, पूर्णिमा, गरिमा, लता जी और समस्त कार्यकारिणी ने भाग लिया ।
स्कूल की प्राचार्या पूजा शर्मा ,अमित जोशी, प्रियंका व पुष्पा ने आभार प्रकट किया।
मीना शर्मा
अध्यक्ष

error: Content is protected !!