अजमेर से शामिल हुये सैकड़ो की संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी मषाल जुलूस में

आज दिनांक 08 अपै्रल 2023 – माननीय राहुल गॉंधी जी को भाजपा की भ्रष्ट सरकार द्वारा बेवजह व तुगलकी निर्णयों के चलते सदस्यता रद्द करने का जो तानाषाही षडयन्त्र रचा गया है जिसके चलते पूरे देष के युवाओं व आमजन में रोष व्याप्त है जिसके चलते आज जयपुर में युथ कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष बी.वी. श्रीनिवासन व राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के नेतृत्व में अलबर्ड हॉल से प्रारम्भ हुये पैदल मषाल विरोध जुलूस में हजारो की संख्या में युवाओं ने भाग लिया जो कि तीन मूर्ति तक युवाओं द्वारा पैदल चल कर विरोध प्रदर्षन किया गया।
यह जानकारी देते हुए डॉ. सुनील लारा ने बताया कि राहुल गांधी जिस तरह से देष के हित के लिए सोच रहे है लोकतन्त्र की आवाज उठा रहे है युवाओं को आगे बढ़ा रहे है जिसे भाजपा की मोदी सरकार बर्दास्त नहीं कर पाई और बेवजह व षडयन्त्र पूर्वक उनकी सदस्यता रद्द की दी जिससे देष के युवाओ ंमें रोष व्याप्त है। आज जयपुर में मषाल विरोध जुलुस में अजमेर से भी सैकड़ो युवाओं ने अलबर्ड हॉल से तीन मूर्ति तक पैदल चल कर अपना विरोध जताया।
इस दौरान डॉ. सुनील लारा, सागर मीणा, मोहित मल्हौत्रा, अंकित घारू, पवन ओड, संजय मेघवषी, मनिष मेघवंषी, इलियास, शाहनवाज, सिद्धु, राहुल शर्मा, हिमांषु वर्मा, राजेष गुर्जर सहित सैकड़ो की संख्या में युवा मौजूद रहे।
डॉ. सुनील लारा
मो. 9413430478

error: Content is protected !!