सिटी बस की चपेट में मासूम की मौत

अजमेर। पुष्कर के नवनिर्मित बस स्टैंड के पास शनिवार सुबह सिटी बस ने खानाबदोश परिवार के एक मासूम को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। खानाबदोश परिवार नये बस स्टैंड के पास झौंपड़पट्टी में रह रहा था। सुबह मासूम खेलते-खेलते सड़क पर आ गई, उसी वक्त गनाहेड़ा की ओर से आ रही सिटी बस ने बच्ची को टक्कर मार दी। बालक की मौत की खबर से घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। पुष्कर थाने के एएसआई मोहम्मद निसार ने सिटी बस चालक को गिरफतार कर मामले की जांच शुरू कर दी।
error: Content is protected !!