जार केकडी शाखा का शपथ ग्रहण एवम वेबसाइट लॉन्चिंग 12 अप्रैल को

केकडी 11 अप्रैल–न्यूजर्नलिस्ट संस्थान केकडी जो कि राज्य स्तर पर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार)से सम्बद्ध है कि नव गठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 12 अप्रैल को अपरान्ह 3 -30बजे बार सभा भवन कोर्ट कैंपस केकड़ी में आयोजित होगा यह जानकारी अध्यक्ष एडवोकेट पवन कुमार राठी द्वारा दी गई।
महासचिव योगेश कोरवानी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
कोषाध्यक्ष रामचंद टहलानी ने बताया कि समारोह में वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले सभी वरिष्ठ पत्रकारों को निमंत्रण पत्र भेजे जा चुके है।इसके साथ ही अतिथियों द्वारा ‘पब्लिकबोलेगी’वेबसाइट भी लांच की जाएगी।वेबसाइट के मुख्य संपादक पवन राठी है।

error: Content is protected !!