रेल यात्रियों को निशुल्क ठंडे जल वितरण का कार्य प्रारम्भ

नसीराबाद ।सामरिक नगरी नसीराबाद में गर्मी चालू होते ही रेल यात्रियों को ठंडे जल की उपलब्धता कराने हेतु, आज से रेल्वे स्टेशन नसीराबाद में क्षत्रिय लोधा समाज नसीराबाद के सचिव एवं राजस्थान विद्युत सेवा निवृत कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अमरचन्द पथरिया के नेतृत्व में रेल यात्रियों को ठंडे जल वितरण का कार्य प्रारम्भ किया गया । इस मानवीय सेवा कार्य में बढ चल कर भाग लेने के लिए सभी नागरिक बन्धुओं से अपील है कि इस मानवीय कार्य में तन मन धन से सहयोग कर पुण्य लाभ अर्जित करें। आज के इस मानवीय कार्य में अमरचन्द पथरिया, स्मिता पथरिया, समाजसेवी प्रदीप जिन्दल एवं प्लेटफार्म पर उपस्थित ट्रैन के प्रतीक्षारत यात्री निशुल्क जल सेवा में समर्पित रहे। चूंकि पूरी गर्मी में यह अभियान जारी रहेगा । अतः तन मन धन से सहयोग कर नसीराबाद शहर की सेवा भावना को अभिप्रेरित करने की अपील की गई।

error: Content is protected !!