सम्राट पृथ्वीराज चैहान की 857वीं जयन्ती की पखवाड़े की योजना बैठक

अजमेर. 14 अप्रेल। सम्राट पृथ्वीराज चैहान समारोह समिति, अजमेर के तत्वावधान में देश की एकता एवं अखण्डता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चैहान की 857वीं जयन्ती की पखवाड़े की योजना बैठक 18 अप्रेल 2023 सायं 05.30 बजे रसोई बैक्वेट हाॅल, स्वामी काॅम्पलेक्स, अजमेर पर रखी गई है। जिसमें समारोह समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे।
अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर, पर्यटन विभाग, अजमेर डेयरी, पृथ्वीराज ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र मदस विश्वविद्यालय का सहयोग रहता है।

कंवल प्रकाश
समन्वयक
मो. 9829070059

error: Content is protected !!