श्री प्राज्ञ सेवा समिति अजमेर द्वारा शास्त्री नगर अजमेर निवासी समाजसेवी सुरेश शर्मा के सहयोग से पीकेवी हॉस्पिटल विजयनगर में आने वाले मरीजों के उपयोग हेतु दो स्टील की व्हील चेयर भेंट की गई
अध्यक्ष पदमचंद जैन खटोड़ ने बताया कि प्राज्ञ संघ द्वारा संचालित पी के वी हॉस्पिटल में नित्य प्रतिदिन सैकड़ों मरीज जिनमे विकलांग एवम असहाय बुजुर्ग मरीज भी इलाज के लिए आते है इनकी सुविधा हेतु दो स्टील व्हील चेयर हॉस्पिटल मैनेजमेंट के राजेंद्र पामेचा को संभलाई गई जिनकी देखरेख में इस सुविधा का मरीज लाभ उठाएंगे
प्रवक्ता अतुल पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद रहा जिन्होंने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया
