केकडी 14 अप्रेल(पवन)
केकड़ी में डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर विशाल सामाजिक एकता वाहन रैली आयोजित हुई। रैली के आयोजक केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य और भाजपा नेता डॉ. मिथिलेश गौतम के नेतृत्व में इस रैली में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन अपने वाहनों के साथ सम्मिलित हुए। यह रैली महेश वाटिका से प्रारम्भ होकर जूनियां गेट, घंटाघर, खिड़की गेट, सरसडी गेट, पाल टॉकीज, सरदार पैट्रोल पंप, तीन बत्ती चौराहा, जयपुर रोड, सापन्दा रोड होकर पुनः महेश वाटिका पहुंची, जहाँ विशाल सभा का आयोजन हुआ। इसमें वीर रस के अंतरराष्ट्रीय कवि अशोक चारण ने देशभक्ति कविताओं की प्रस्तुति दी, जिससे वहां उपस्थित विशाल जनसमूह राष्ट्रवाद के भाव से भावविभोर हो गया।
इसके बाद डॉ मिथिलेश गौतम ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब के सपनों को साकार करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंत्योदय और राष्ट्रीय एकात्मता इस संकल्प के साथ कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि केकड़ी विधानसभा क्षेत्र उनका परिवार है और वह इस परिवार की सेवा के लिए आजीवन तैयार और समर्पित है।रैली के बाद में सहभोज का भी आयोजन किया गया। बाबा साहब सहित सभी महापुरुषों के सिद्धांतों के प्रसार और युवाओं में सामाजिक एकता के लिए जागरूकता इस विशाल आयोजन का उद्देश्य है।रैली का विभिन्न स्थानों पर नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर एवं मिथिलेश गौतम का माल्यार्पण एवं साफा बंधन करवाकर स्वागत किया। रैली के दौरान युवा उत्साह पूर्वक बाबा साहब अमर रहे और भारत माता की जय सहित विभिन्न उद्घोष लगा रहे थे। रैली में ग्रामीण क्षेत्र से आए लोक कलाकार अलगोजा वादन कर रहे थे, जिसने सभी का मन मोह लिया।