मेगा जॉब फेयर : संभाग स्तरीय मेला 20 एवं 21 अप्रेल को

अजमेर, 14 अप्रेल। अजमेर में संभाग स्तर का मेगा जॉब फेयर 20 एवं 21 अप्रेल को चन्द्रवरदाई नगर, स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने बताया कि अजमेर संभाग का मेगा जॉब फेयर आगामी 20 एवं 21 अप्रेल को चन्द्रवरदाई नगर स्थित स्टेडियम में आयोजित होगा। संभाग स्तर के मेगा जॉब फेयर की श्रृंखला में यह पांचवा मेगा जॉब फेयर है। इससे पहले 4 मेगा जॉब फेयर जयपुर, बीकानेर, उदयपुर एवं भरतपुर संभाग में आयोजित किये जा चुके है। इन मेगा जॉब फेयर में युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला है। इस मेगा जॉब फेयर में एम्प्लॉयर के रूप में 21 से अधिक सेक्टर्स की 60 कम्पनियांं रजिस्टे्रशन कर चुकी है। विभिन्न कम्पनियों द्वारा 14 हजार 591 वेकेन्सी के लिये आशार्थियों का चयन किया जायेगा। मेगा जॉब मेले मेें शामिल होने वाली प्रमुख कम्पनियों में बारबीक्यू , नेशन हॉसपिटेलिटी, ई कॉम एक्सप्रेस, पेटीएम, हॉवेल्स ईण्डिया, एल. एण्ड टी. फाईनेन्स सर्विस, मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर, एससीएम. गारमेन्ट, जेबीएम ग्रुप आदि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि विभिन्न माध्यमों के द्वारा युवा आशार्थियों का रजिस्ट्रेशन महत्वपूर्ण चरण रहेगा। इसके लिये केन्डिडेट रजिस्टे्रशन क्यू आर कोड को प्रशासनिक सूचना, प्रेस, कॉलेज, दूसरे संस्थानों के द्वारा अधिक से अधिक आशार्थियों तक पहुंचाया जायेगा। केन्डिडेट रजिस्टे्रशन क्यू आर कोड जिला प्रशासन अजमेर की वेबसाईट एवं फेसबुक पेज पर भी प्रदर्शित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त क्यू आर कोड के फ्लेक्स भी शहर में विभिन्न प्रमुख सरकारी कार्यालयों, प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर लगवाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवा एवं विद्यार्थी जिला प्रशासन के ट्विटर अकाउंट https://twitter.com/Dmajmer एवं फेसबुक अकाउंट https://www.facebook.com/AjmerDM ओपन करके भी रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। लिंक प्रशासन की आधिकारिक सोशल मीडिया साइट्स पर शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि युवा आशार्थी क्यू आर कोड के माध्यम से रजिस्टे्रशन कर जॉब फेयर में भाग ले सकते है। इसके साथ ही जॉब फेयर स्थल पर भी आशार्थियों के लिये ऑन लाईन एवं ऑफ लाईन ऑन स्पॉट रजिस्टे्रशन की सुविधा रहेगी। आशार्थियों के लिए हॉल्डिंग ऎरिया में कैरियर गाईडेन्स, क्विज-प्रतियोगिता आदि गतिविधियां भी रहेंगी। जॉब फेयर में भाग लेने वाले आशार्थियों को फूड पैकेट्स का वितरण भी किया जायेगा। युवा आशार्थी क्यू आर कोड को स्कैन कर अपना रजिस्टे्रशन कर सकते है।

error: Content is protected !!