केकड़ी(पवन राठी )16 अप्रैल।
टैगोर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय केकड़ी के B.A. BEd. द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षार्थियों ने प्रातः 9 बजे ग्रामीण सर्वेक्षण में ग्राम बघेरा का भ्रमण किया , भ्रमण मे कुल 27 प्रशिक्षणार्थी शामिल थे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वेद प्रकाश शर्मा ने सर्वेक्षण दल के हरी झण्डी देकर दल को रवाना किया।
भूगोल व्याख्याता अनिल कुमार वर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को ब्रह्माणी माता जैन मन्दिर, तोरण द्वार, विश्व का प्राचीनतम वराह मन्दिर, भृतहरि की गुफा आदि का भ्रमण छात्रो को करवाया। सभी छात्रों ने भ्रमण कर प्राचीनतम स्थानों की जानकारियां जुटाई।
