किसान युवा साथी जन मेले में भागीदारी देने के लिए हिंगोनिया से हुए रवाना

केकड़ी 16 अप्रैल(पवन राठी )
कृषि विभाग से सहायक अधिकारी नारायण सिंह राठौड़ व पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर गोपलान की उपस्थिति में अजमेर जन मेला में सरवाड़ ब्लॉक से भागीदारी देने के लिए किसान युवा साथी व कलाकार हिंगोनिया ग्राम पंचायत से रवाना हुए । किसानों को जैविक खेती के बारे में जानकारी दी जाएंगी व लोक कलाकार मंडली का राजस्थान सरकार द्वारा पंजीयन कराया जाएगा। इस दौरान समाज सेवी रणजीत सिंह, रामावतार कुम्हार रामप्रसाद गुर्जर, किसान वर्ग से रतन लाल कुमावत ,बालुराम धाकड़, शिवराज गुर्जर ,लक्ष्मण गुर्जर ,जितेन्द्र सिंह राठौड़ ,शंकर खारोल ,पावन प्रजापत ,गणेश शर्मा और लोक कलाकार मंडली से सोडू भांड मुकेश भांड ,महावीर भांड ,राकेश भांड आदि रवाना हुए।

error: Content is protected !!