जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

अजमेर, 17 अप्रेल। जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (द्वितीय) श्रीमती देविका तोमर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिला युवा अधिकारी श्री जयेश मीना ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा पिछले वर्ष किये गए कार्यक्रमों का लक्ष्य अर्जन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मई-जून माह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम युवा संवाद एवं जिला स्तरीय युवा उत्सव की रूपरेखा तैयार करने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। नेहरू युवा केन्द्र के युवा मंडलाें द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के साथ किए गए नशा मुक्त भारत अभियान की सराहनाकी गई । आगामी 20 एवं 21 अप्रैल को होने वाले मेगा जॉब फेयर के लिए भी नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक एवं युवा मंडल सदस्यों को इससे जोड़ने की कार्यवाही भी शुरू करने के निर्देश दिए गए।

error: Content is protected !!