श्रीमती सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर ने अलग-अलग वर्ग में ग्राम पंचायतो के चयनित होने पर सरपंचो को किया सम्मानित

दिनांक 21.04.2023। श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर एवं समाजसेवी श्री भवंर सिंह पलाड़ा द्वारा जिला परिषद अजमेर स्थित अपने कक्ष में सरपंच सम्मान समारोह आयोजित किया गया। गरीबी मुक्त और बेहतर आजीविका वाली पंचायत, स्वस्थ पंचायत, बाल हितैषी पंचायत, पर्याप्त पानी वाली पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी संरचना वाली पंचायत, सामाजिक रूप से संरक्षित पंचायत, सुशासन वाली पंचायत एवं महिला हितैषी पंचायत वर्ग में ग्राम पंचायतो के चयनित होने पर श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर, समाजसेवी श्री भवंर सिंह पलाड़ा एवं श्री नन्दकिशोर राजोरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच को सम्मानित किया गया। गरीबी मुक्त और बेहतर आजीविका वाली पंचायत वर्ग में पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की ग्राम पंचायत सोमलपुर, पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत फतेहगढ़सल्ला एवं पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत जीवाणा, स्वस्थ पंचायत वर्ग में पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत राजोसी, पंचायत समिति सावर की ग्राम पंचायत धून्धरी एवं पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत कालेसरा, बाल हितैषी पंचायत वर्ग में पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत कानाखेड़ा, पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत श्यामगढ़ एवं पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत बुधवाड़ा, पर्याप्त पानी वाली पंचायत वर्ग में पंचायत समिति किशनगढ़ की ग्राम पंचायत खातौली, पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत रामगढ़, पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत छछून्दरा, स्वच्छ एवं हरित पंचायत वर्ग में पंचायत समिति किशनगढ़ की ग्राम पंचायत करकेड़ी, पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत अंधेरी देवरी एवं पंचायत समिति किशनगढ़ की ग्राम पंचायत नलू, आत्मनिर्भर बुनियादी संरचना वाली पंचायत वर्ग में पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की ग्राम पंचायत तबीजी, पंचायत समिति किशगनढ़ की ग्राम पंचायत करकेड़ी एवं खातौली, सामाजिक रूप से संरक्षित पंचायत वर्ग में पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की ग्राम पंचायत सराना, पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत श्यामगढ़ एवं सतावड़िया, सुशासन वाली पंचायत वर्ग में पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की पंचायत कायमपुरा, पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत भगवानपुरा व कालेसरा, महिला हितैषी पंचायत वर्ग में पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत मानपुरा, पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की ग्राम पंचायत घूघरा एवं पंचायत समिति किशनगढ़ की ग्राम पंचायत करकेड़ी के सरपंचो को सम्मानित किया गया।
श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर, समाजसेवी श्री भवंर सिंह पलाड़ा एवं श्री नन्दकिशोरा राजोरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर ने सभी सरपंचो को सम्मानित करते हुये एवं उनके कार्य की सराहना करते हुये कहा कि आप इस क्षेत्र में ओर अधिक प्रयास करे जिससे आपकी पंचायत समिति की ग्राम पंचायते राज्य स्तर पर भी सम्मानित हो सके एवं अन्य ग्राम पंचायतो के सरपंच भी आपके इस कार्य से प्रेरित हो सके।
दीपक कादिया
7737597589

error: Content is protected !!