आज दिनांक 24अप्रैल 2023 को राजस्थान महिला कल्याण मंडल संस्था चाचियावास अजमेर के द्वारा गठित उदय सम्मिलित दिव्यांगजन समूह की बैठक भूणाबाय मे श्रीमती अंजू तुनवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में पुखराज माली आईडीपीजी कोऑर्डिनेटर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उदय सम्मिलित दिव्यांगजन समूह का उद्देश्य दिव्यांगजन को आ रही समस्याओं को सुनना समझना व समाधान करने में सहयोग करना दिव्यांगजन को सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़ना साथ ही सम्मिलित दिव्यांगजन समूह की आवश्यकता क्यों पड़ी उसके क्या कार्य है आईडीपीजी का क्या महत्व है इसके ऊपर भी फोकस किया गया मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के बारे में भी जानकारी दी गई मीटिंग में सीबीआर कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई बाल विवाह को रोकने पर भी चर्चा की गई जिसमें बताया गया कि लड़की की उम्र 18 वर्ष लड़के की उम्र 21 वर्ष होने पर ही शादी करना चाहिए छोटी उम्र में शादी करना जिंदगी भर रोना है समुदाय को जागरूक करना है बाल विवाह नहीं करना बैठक मे सीबीआर कार्यकर्ता साकिर खान द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया।