अजमेर 05 मई – यूथ कांग्रेस पूर्व प्रदेश महासचिव नूर आलम खान व अजमेर जिला उपाध्यक्ष समीर भटनागर के नेतृत्व में पुलिस लाईन हेलीपेड पर माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
यह जानकारी देते हुए समीर भटनागर ने बताया कि आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अषोक गहलोत द्वारा अजमेर विजय लक्ष्मी पार्क में मंहगाई राहत कैम्प का शुभारम्भ करने अजमेर पधारे। जिस पर उन्होने कहा कि प्रदेष भर में मंहगाई राहत कैम्प का अच्छा रेस्पोन्स है। इस कैम्पो के माध्यम से लोगो को मंहगाई से राहत मिलेगी। इसी के चलते युथ कांग्रेस द्वारा उनके आगमन पर स्वागत किया गया। गरीब अमीर की खाई बढ़ी, इसलिए मंहगाई से राहत देने की नौबत आई। सेवा ही कर्म है और सेवा ही धर्म है। ज्यादा से ज्यादा लोगो को राहत मिले इसके लिए अजमेर युथ कांग्रेस भी राहत कैम्प में लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने का कार्य करेगी।
इस दौरान पूर्व प्रदेश महासचिव नूर आलम खान, अपूर्व शर्मा, वाहिद खान, जफर हासमी, ज्योतिराज सिंह लजावत, गौरव वैष्णव, लव फुलवारी, तरूण भोन्दा, हरीष कुमार, दिव्य प्रताप, सन्नी माथुर सहित यूथ कांग्रेसी उपस्थित रहे।
(समीर भटनागर)
कांग्रेस पार्षद प्रत्याक्षी
उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस अजमेर