राजस्थान पर्यटन विकास कारपोरेशन लि. राजस्थान के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के साथ दिगम्बर जैन समाज अजमेर के शिष्टमंडल की बैठक सम्पन्न
आज दिनांक 10 मई 2023 – राजस्थान पर्यटन विकास कारपोरेशन लि. राजस्थान के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के साथ दिगम्बर जैन समाज अजमेर की अग्रणी संस्था, मंदिर समिति व धडो़ के अध्यक्ष व पदाधिकारियों के साथ शिष्टाचार बैठक व संवाद, आत्मिक चर्चा का आयोजन प्रातः काल 11.30 बजे टूरिस्ट बंगला मे रखी गयी। बैठक में जैन समाज की धार्मिक, सामाजिक व व्यवसायिक स्तर की मूल समस्या, पर्यटन व विकास के क्षेत्र मे अजमेर को अग्रणी करने हेतु पर चर्चा की गई।
सर्वप्रथम आरटीडीसी के अध्यक्ष महोदय ने समस्त उपस्थित बंधुओ का परिचय लिया एवं स्वयं का व अपने सम्पूर्ण परिवार का परिचय दिया। समाज द्धारा अध्यक्ष महोदय का अभिनंदन किया गया एवं अध्यक्ष महोदय ने भी समाज बंधुओ का अभिनंदन व स्वागत किया तत्पश्चात समाज व शहर के विभिन्न मुद्दो, समस्याओ पर पदाधिकारियों ने अपने- अपने विचार रखे व सुझाव भी दिये।
जैन समाज की आस्था का केन्द्र बिन्दु अजमेर मे स्थित पाँच नसियाँ के समीप अतिक्रमण, अवैध पार्किग, महावीर सर्किल को जैन समाज को गोद देने, एलिवेटेड रोड़ से बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुव्यस्थित करने आदि पर अध्यक्ष महोदय से विचार विमर्श किया गया एवं सकारात्मक परिणाम सामने आया।
श्री दि.जैन मुनि संघ सेवा समिति रजि. अजमेर ने पत्र के माध्यम से साथ ही श्री लोकेश ढिलवारी माँग की- दि.जैन समाज की श्रद्धा का केन्द्र दिगम्बर जैन संत मुनिराज/ आर्यिका के अजमेर मे समाधिमरण के पश्चात अंतिम संस्कार हेतु 2000 वर्ग गज का भूखण्ड समाज को उपलब्ध कराया जाये। आदरणीय अध्यक्ष महोदय (आरटीडीसी) ने उक्त माँग को जायज करार देते हुए अतिशीघ्र इस पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया साथ ही स्वायत्त शासन विभाग के मंत्री श्री शांति धारीवाल जी से भी सार्थक चर्चा करने का पूर्ण आश्वासन दिया तथा स्वयं को सौभाग्यशाली कहा की उक्त पुनीत कार्याे को मेरे द्वारा कर सकूँ। बैठक के पश्चात श्री धर्मेंद्र राठौड़ (अध्यक्ष आरटीडीसी) ने अजमेर जिला कलेक्टर के साथ कलेक्टर सभागार मे दि.जैन समाज अजमेर के साथ बैठक लेकर जिला कलेक्टर को समाज की समस्त समस्याओ से अवगत कराया एवं शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। आज दि.जैन समाज की बैठक पारिवारिक संवाद के समान हुई जिसमे सभी ने खुले मन से समस्याओ को रखा व अध्यक्ष महोदय ने गम्भीरता पूर्वक समस्यों को सुना व अपने निजी सहायक को अंकित कराया व शीघ्र निराकरण का सकारात्मक वादा किया।
इस दौरान अजमेर दि. जैन समाज की संस्थाओ मे मुख्य रुप से प्रमोद सोनी अध्यक्ष, दि. जैन महासंघ सिद्धकूट चौत्यालय, सुशील बाकवीवाल अध्यक्ष श्री दि.जैन मुनि संघ सेवा समिति (रजि.), प्रकाश पाटनी अध्यक्ष गोधा धडा़, प्रदीप पाटनी अध्यक्ष बडा़ धडा़, दिनेश पाटनी, मनोज गोधा अध्यक्ष मैनेजर छोटा धडा़, अतुल ढिलवारी महामंत्री श्री ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र, विजय दनगसिया, विनय गदिया अध्यक्ष मंत्री दि.जैन मंदिर सर्वाेदय कॉलोनी, लोकेश ढिलवारी प्रवक्ता दि.जैन महासंघ, अतुल पाटनी अध्यक्ष दिगम्बर जैन महासमिति, सुनील दोसी अध्यक्ष जैन सोशल ग्रुप, राजेंद्र पाटनी अध्यक्ष जैनम् ग्रुप, कमल सोगानी मंत्री जैन औषधालय, मनीष अजमेरा उपाध्यक्ष पुलक जनचेतना मंच, मनोज मोडा़सिया, ललित पांड्या, नाथूलाल जैन, मनीष गोधा, सुमनेश दोसी, प्रेमचंद बड़जात्या, ज्ञानचंद पाटनी, अमित ढिलवारी आदि समाज के वरिष्ठ गणमान्य व बुद्धिजीवी बंधु उपस्थित रहे।
भवदीय
(प्रकाष जैन पाटनी)
मो. 9829332777