श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारिगण के प्रशिक्षण का किया शुशरम्भ

अजमेर 16 मई 2023 जिला परिषद अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर जिले में पंचायती राज विभाग द्वारा नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारी का प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। गौरतबल है कि जिला प्रमुख की अध्यक्षता में गठित कमेटी में ग्राम विकास अधिकारिगण को कुछ समय पूर्व में मांगानुसार इच्छित पंचायत समिति में नियुक्ति प्रदान की गई थी।
जिला प्रमुख ने नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारिगण को एवं पारिवारजन को इस पद पर चयन होने पर बधाई दी एवं प्रषिक्षणार्थियों को प्रषिक्षण में पूर्ण भागीदारी रख प्रषिक्षकों द्वारा बतलायी नियमावली व दिषा निर्देषों को पूर्ण रूप से ग्रहण करने और प्रषिक्षण उपरान्त फिल्ड पोस्टिंग मिलने पर पूर्ण पारदर्षिता एवं ईमानदारी से गरीब को गणेष मानकर सेवा कर, केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणजन तक पहुचाने में सहयोग प्रदान करने हेतु आग्रह किया। जिला प्रमुख ने नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को आष्वस्त किया कि कार्यक्षेत्र में कार्य करने में किसी तरह का दबाव व परेषानी आपको हो तो मुझे व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को अवगत करावंें।
श्री नन्दकिषोर राजौरा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर ने नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को पूर्ण अनुषासन का पालन करते हुए प्रषिक्षण लेने पर जोर दिया।
श्री करण सिंह जोधा, अध्यक्ष अति0 एवं सहायक विकास अधिकारी जिला अजमेर ने अपने उद्धबोधन में नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को जिले को आरजे 01 बनाने की जिला प्रमुख की मुहिम में बढ-चढ कर हिस्सा लेने व जिला प्रमुख विकास एवं जनसेवा के उद्धेष्यों की पूर्ति हेतु सहयोग प्रदान करने पर जोर दिया एवं कहां कि प्रषिक्षण में बतलाई बातों के साथ-साथ ज्ञान, मेहनत, हिम्मत व व्यवहार के सामन्जस्य से ग्रामीण सेवा कर ही आप सफल अधिकारी बन सकते है।
श्री विजय सिंह चैहान- अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर ने प्रषिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों का प्रषिक्षण दिनांक 16 मई से 30 मई 2023 तक 15 दिवसीय प्रषिक्षण होगा। जिसमें 12 दिवसीय सैद्वान्तिक प्रषिक्षण एवं 03 दिवसीय फिल्ड प्रषिक्षण का आयोजन होगा। प्रषिक्षण के दौरान नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को पंचायतीराज के विभिन्न विषयों यथा राजस्थान में पंचायतीराज व्यवस्था की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, 73वां संविधान संषोधन, पंचायतीराज का वर्तमान स्वरूप-़ित्रस्तरीय व्यवस्था 11 वीं अनुसूची, जिला परिषद, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत के कार्य, स्थायी समितियां, ग्राम विकास अधिकारी की भूमिका, दायित्वों के निर्वहन, ग्राम पंचायतों की बैठक, ग्राम सभा की बैठके, पंचायतों का वित्तिय प्रबन्धन, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत जीपीडीपी निर्माण, पंचायतीराज की योजनाओं यथा स्वच्छ भारत मिषन, मनरेगा, निर्माण विकास कार्यो की योजनाओं, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन, ग्राम पंचायतों के राजस्व विभाग से संबंधित कार्यो यथा नामान्तरण तस्दीक, अतिक्रमण बेदखली, भूमि रूपान्तरण, पट्टे वितरण, ग्राम पंचायतों में संधारित रजिस्टर, पंचायतीराज को हस्तान्तरित विभागों के कार्य, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005, जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन, लोक सेवा गांरण्टी अधिनियम, सामाजिक अंकेक्षण, ई पंचायत, ई ग्राम स्वराज, व अन्य जानकारियों का प्रषिक्षण इन 15 दिवसों में नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को दिया जावेगा।
प्रषिक्षण शुभारम कार्यक्रम में जिला प्रमुख महोदया सहित समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा, श्री नन्द किषोर राजोरा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री विजय सिंह चैहान अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री सुरेष सिधी लोकपाल जिला परिषद अजमेर, श्री दिलीप पचार जिला परिषद सदस्य, श्री राजेन्द्र बागडी जिला परिषद सदस्य, श्री नन्दाराम जीम मुन्ड पूर्व जिला परिषद सदस्य, श्री कर्णसिंह जोधा अतिरिक्त विकास अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री राजेष जैन प्राचार्य, पंचायत प्रषिक्षण केन्द्र, अजमेर सहित सभी प्रषिक्षणार्थी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!