अजमेर, 19 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्र्तगत शुक्रवार को जिले में 14366 लार्भाथियों के परिवारों को लाभ दिया गया। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि अजमेर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया गया।
इन योजनाओं में लार्भाथियों ने प्राप्त किया लाभ
जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 9509 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 11282 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 11282 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 604 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलु बिजली योजना के लिए 9351 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इन्द्रा गांधी गैस सिलडर योजना के लिए 4687 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 9769 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 4502 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 9922 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 171 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया।
आज यहां आयोजित किए गए शिविर
उन्होंने बताया कि शुक्रवार 19 मई को अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम द्वारा वार्ड नम्बर 7 झूलेलाल मंदिर के सामने बकरा मण्डी देहलीगेट, वार्ड नम्बर 27 सामुदायिक भवन हरिजन बस्ती, वार्ड नम्बर 67 शिवाजी पार्क आनासागर सरक्यूलर रोड, वार्ड नम्बर 47 सामुदायिक भवन धोलाभाटा, नगर परिषद किशनगढ द्वारा वार्ड संख्या 23, 24 एवं 25 रविन्द्र रंगमंच मदनगंज, नगरपालिका पुष्कर में वार्ड नम्बर 10 मरूधर केसरी धर्मशाला, नगर पालिका बिजयनगर द्वारा वार्ड संख्या 28 सामुदायिक भवन बजरंग अखाडा, नगरपालिका सरवाड़ के द्वारा वार्ड संख्या 9 से 12 पुराना अस्पताल तथा नगरपालिका नसीराबाद में वार्ड नम्बर 9 से 10 नगर पालिका भवन में शिविर आयोजित किए गए।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार 19 मई को प्रशासन गांव के संग अभियान के साथ-साथ महंगार्ई राहत शिविर का आयोजन इन स्थानों पर किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा भूडोल, ब्यावर द्वारा गोहाना, किशनगढ़ द्वारा नलु़, सरवाड़ द्वारा रामपाली, पीसांगन द्वारा भटसूरी, भिनाय द्वारा पडांगा, मसूदा द्वारा हरराजपुरा एवं शिखरानी, टॉडगढ़ द्वारा पाखरियावास तथा अरांई द्वारा मनोहरपुरा ग्राम पंचायत में शिविर लगाए गए।
इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को शिविर
उन्होंने बताया कि शनिवार 20 मई को प्रशासन गांव के संग अभियान के साथ-साथ महंगार्ई राहत शिविर का आयोजन इन स्थानों पर किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा भूडोल, ब्यावर द्वारा गोहाना, सरवाड़ द्वारा रामपाली, भिनाय द्वारा पड़ांगा, तथा मसूदा द्वारा हरराजपुरा एवं शिखरानी़ ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जाएगा।