संकल्प पूर्ण सद्भावना यात्रा का शुभारंभ होगा आज

श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वाधान में 23 मई को प्रात काल विद्यासागर तपोवन छतरी योजना से संकल्प पूर्ण सद्भावना यात्रा प्रारंभ होगी जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री संकल्प सागर एवं सद्भाव सागर जी महाराज का चातुर्मास अजमेर में होने जा रहा है महाराज वर्तमान में भोपाल मध्यप्रदेश में विराजमान है आज एक यात्रा संघ अजमेर से रवाना होगा जो 1 महीने पश्चात भोपाल से अजमेर तक का महाराज को पैदल विहार करा कर लाएंगे भोपाल से 550 किलोमीटर की दूरी मुनि श्री के साथ पैदल चलकर अजमेर तक आएगा
इस अवसर पर 23 मई को प्रातः 8:30 बजे संकल्प पूर्ण सद्भावना यात्रा को अजमेर दिगंबर जैन समाज के समाज बंधु हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे कार्यक्रम में अजमेर दिगंबर जैन समाज के सभी धड़े पंचायत एवं महिला मंडलों को भी आमंत्रित किया गया है
महामंत्री महावीर अजमेरा ने बताया कि संकल्प पूर्ण सद्भावना यात्रा में दोनों मुनि श्री ब्यावरा कोटा चांदखेड़ी झालरापाटन देवली होते हुए 1 महीने के पश्चात अजमेर मंगल प्रवेश करेंगे 550 किलोमीटर किस यात्रा के लिए विशेष टीम का भी गठन किया गया है जो समय समय पर पूरे कार्यक्रम को संचालित करेगी

error: Content is protected !!