आम आदमी पार्टी ने सर्कल एवं वार्ड अध्यक्ष की नियुक्ति की

राजसमंद। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी में संगठन विस्तार किया जा रहा है, जिसके तहत जिला पदाधिकारियों और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियों के पश्चात सर्कल एवं वार्ड अध्यक्ष की नियुक्ति का सिलसिल जारी है । 10 गांवों का समूह बनाकर सर्कल अध्यक्ष की नियुक्ति की गई।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक, प्रदेश चुनाव प्रभारी व दिल्ली के द्वारका विधायक विनय मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल, जिला अध्यक्ष मनोहर सिंह (कमांडो) ने घोषणा की गई ।
जिला मीडिया प्रभारी पप्पू लाल कीर ने बताया कि
राजसमंद विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रकाश चंद्र जैन को व्यापार विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदीप माथुर जिला सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर पद पर नियुक्त किया गया।

सर्कल अध्यक्ष पद पर
रतन लाल खटीक, राजकुमार माली, राजमल खटीक, सुरेश मीणा, आजाद खान, उदय लाल लोहार, गणेशी कुमार कीर, जगदीश शर्मा, जगदीश सेन, धर्मेश गुर्जर, धापू कीर, नारायण कुमावत, नंदलाल कीर, नोजा सिंह, पन्नालाल, प्रकाश खटीक, भोलू राम माली, मांगीलाल गुर्जर, मूलचंद, मुकेश सिंह, रघुवीर सिंह,
अमित चौहान, अशोक खटीक, गोवर्धन लाल, पप्पू लाल सुथार, परसराम बंजारा, पहर सिंह, मंजू देवी कीर, राकेश खटीक, राधेश्याम, रामसिंह, रेखा राव, अशोक खटीक,
राजू सिंह, रूपलाल माली, लक्ष्मण लाल भाट, लक्ष्मण सिंह, संजय, हमसा राम, हरि सिंह

राजसमंद नगर परिषद वार्ड अध्यक्ष
अब्दुल खान वार्ड 44 , तिल केश पंडित वार्ड 21 , विनोद यादव वार्ड 31 , मिश्री लाल शर्मा वार्ड 15 , मेवा लाल खटीक वार्ड 10 ,

नाथद्वारा नगरपालिका वार्ड अध्यक्ष कपिल पालीवाल वार्ड 16 , कन्हैया लाल लोधा वार्ड 5 , निर्मला देवी वार्ड 6 , भानु कुमार गोरवा वार्ड 3, योगेश सनाढ्य वार्ड 12 , आदि को नियुक्त किया गया ।
प्रदेश संयुक्त सचिव अमित वर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।
प्रदेश संयुक्त सचिव दिनेश चंद्र सनाढ्य ने कहा है कि 27 मई को जयपुर में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र एवं आईडी कार्ड दिए जाएंगे ।

जिला मीडिया प्रभारी
पप्पू लाल कीर
Mo. 8003695834
[email protected]

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!