संकल्प पूर्ण सद्भावना यात्रा का शुभारंभ हुआ

विद्यासागर तपोवन से अजमेर के समाज बंधुओं ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया

श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वाधान में 23 मई को प्रात काल विद्यासागर तपोवन छतरी योजना से संकल्प पूर्ण सद्भावना यात्रा प्रारंभ हुई
जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री संकल्प सागर एवं सद्भाव सागर जी महाराज का चातुर्मास अजमेर में होने जा रहा है महाराज वर्तमान में भोपाल मध्यप्रदेश में विराजमान है आज एक यात्रा संघ अजमेर से रवाना किया गया जो 1 महीने पश्चात भोपाल से अजमेर तक का महाराज को पैदल विहार करा कर लाएगा भोपाल से 550 किलोमीटर की दूरी मुनि श्री के साथ पैदल चलकर अजमेर तक आएगा
23 मई को प्रातः 8:30 बजे संकल्प पूर्ण सद्भावना यात्रा को अजमेर दिगंबर जैन समाज के समाज बंधु ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया हरी झंडी दिखाने में जैसवाल जैन समाज के अध्यक्ष श्री सुनील ढिलवारी बड़ा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष श्री प्रदीप पाटनी एवं मंत्री मनीष सेठी पंचायत गोधोका धड़ा के अध्यक्ष श्री प्रकाश पाटनी पंचायत नया धड़ा के लोकेंद्र पाटनी सोनी नगर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष डॉ आर के गोधा एवं मंत्री रमेश पाटनी पल्लीवाल जैन समाज के अध्यक्ष सुशील पल्लीवाल श्री टीकमचंद पाटनी श्री उत्तम चंद पाटनी प्रमुख रूप से थे
ललित जी पांडे राजेश जी काला श्री अशोक पहाड़िया श्री प्रेमचंद बड़जात्या श्री महेंद्र बाकलीवाल श्री महावीर सोगानी श्री बाबूलाल छाबड़ा श्री प्रकाश पालीवाल श्री निर्मल जी गदिया श्री शांतिलाल जी पाटनी सहित अनेक समाज बंधु भी कार्यक्रम में उपस्थित थे जागृति मंच के श्री अशोक अजमेरा को विहार संयोजक बनाया गया एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया जागृति मंच के महामंत्री महावीर अजमेरा सहित मनीष पाटनी विपिन चांदीवाल कमल सोगानी माणक बड़जात्या सुनील पालीवाल विशाल अजमेरा धीरेंद्र जैन सोनिया जैन सुनीता बड़जात्या मधु पल्लीवाल पूजा बाकलीवाल परी जैन जूली गंगवाल प्रिया पाटनी अल्पा जैन आदि उपस्थित थे

अजमेर दिगंबर जैन समाज के सभी धड़े पंचायत एवं महिला मंडलों को भी आमंत्रित किया गया था कार्यक्रम में सम्मानीय अतिथियों ने इस आयोजन को अजमेर की धर्म संस्कृति के लिए बहुत उपयोगी बताया साधुओं की सेवा में जागृति मंच अजमेर को और उपलब्धि मिले ऐसी कामना उपस्थित महानुभावों ने की छतरी योजना स्थित भगवान पार्श्वनाथ जिनालय में आयोजन की सफलता हेतु सामूहिक रुप से श्रीफल अर्पित किया गया

अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि प्रथम विशेष टीम में श्रीमती प्रेमलता होकरा श्रीमती मैना बोहरा श्री देवेंद्र जी पाटनी महावीर अजमेरा अशोक अजमेरा सहित चार अन्य कार्यकर्ता साथ रहेंगे व्यवस्था हेतु दो गाड़ियों का प्रबंध भी किया गया है जो समय-समय पर व्यवस्था को संचालित करेगी विहार व्यवस्था को संचालित करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को उपस्थित समाज बंधुओं ने सम्मानित किया

error: Content is protected !!