प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अजमेर आने पर सामाजिक व व्यापारिक संगठन करेगें स्वागत

प्रदेश अध्यक्ष व संगठन महामंत्री द्वारा व्यापारियों, धार्मिक संगठनों को पीले चावल देकर सभा में आने का आमंत्रण दिया।
अजमेर 23 मई। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर अजमेर की धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक संगठन की बैठक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सी.पी.जोशी व संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने स्वामी काम्पलेक्स पर आयोजित की गई। जिसमें प्रधानमंत्री के 31 मई को दोपहर 2 बजे कायड़ विश्रामस्थली पर आने के लिए पीले चावल वितरित किये।
प्रदेश अध्यक्ष सी.पी.जोशी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जिन्होनें इन 9 वर्षों में कांग्रेस की 60 वर्षों में ना किये गये कार्यों को देश की दिशा व दशा बदलने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है एक हजार से भी ज्यादा योजनाओं को आम जन तक राहत पहुंचाने का कार्य किया है, पहले के भारत और आज के भारत में हर वर्ग अपने आपको स्वाभिमान महसूस करता है ऐसे प्रधानमंत्री का स्मार्ट सिटी अजमेर में आगमन पर सभी को आगे आकर उनका स्वागत करना चाहिए।
संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने कहा कि जन भागीदारी, सुरक्षित भारत, सांस्कृतिक पुनरूथान, आधारशिला में महत्वपूर्ण बदलाव किये है, संस्थाओं को जुड़कर अपने-अपने क्षेत्र में इस सभा में लोगों को आने का निमंत्रण देना चाहिए। हमें समाज व व्यापार के क्षेत्र में हर घर में दस्तक देकर जो पीले चावल आपको दिये उन्हें आगे देकर लोगों को आमंत्रित करना चाहिए।
पूर्व महापौर धर्मेद्र गहलोत ने कहा कि आज सामाजिक संस्था, पेंशन समाज, कारगार संस्थाऐं व यूनियन, धार्मिक, व्यापारिक, उद्योगिक, अधिवक्ता, महिलाऐं, पूर्व सैनिक, डाॅक्टर, इंजीनियर, चाटर्ड अकाउटेंड की इस सभा में महत्ती भूमिका रहेगी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गये 9 वर्षों के कार्या को जन-जन तक पहुंचाने में आपना योगदान देगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति सुनीलदत्त जैन ने की। धन्यवाद कंवल प्रकाश किशनानी ने दिया।
इस अवसर पर सांसद भागीरथ चैधरी, धर्मेश जैन, सतीश बंसल, हरीश गिदवानी, गजवीर सिंह, उमेश गर्ग, बलराम हरलानी, राजेश कुमार, संजय लद्दा, दिलावर चैहान, वर्धमान जैन, सम्पत सिंह जैन, के.के. गौड़, धर्मेद्र शर्मा, बाल सिंह रावत, कृष्ण मुरारी मिश्रा, बालकृष्ण पुरोहित, ब्रिजेश माथुर, मनोज डीडवानियां, रवि कुमार, मनोहर मोटवानी, भगवान वदलानी, भगवान हरवानी, उज्जवल सिंह, जगपाल सिंह, तेज बहादुर शर्मा, अमित जैन, अनिल भारद्वाज, सुरेश गोयल, लक्ष्मी नारायण बंसल, एस.के.अग्रवाल, प्रेम लख्यानी, के.टी. वाधवानी, सोमरत्न आर्य, गोपाल खन्ना, प्रदीप बंसल, शैलेन्द्र बंसल, गिरीराज अग्रवाल, राजेन्द्र प्रसाद मित्तल, मोनिका लोढ़ा, रूपश्री जैन, मधु पाटनी, रेणू पाटनी, भावना मनसुखानी, पूजा तोलवानी, ललित नागरानी, श्याम नारायण, सुनील अग्रवाल, नरपतराज भंडारी, सहित प्रसन्न मेहता, ओम प्रकाश भंडाणा, बीरम सिंह उपस्थित थे।
धर्मेद्र गहलोत
सभा प्रभारी
8058933666

error: Content is protected !!