कलेक्टर दीक्षित ने विधायक देवनानी के साथ आमसभा स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
अजमेर, 25 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को कायड़ विश्राम स्थल पर होने वाली आमसभा के लिए जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने गुरूवार को पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। देवनानी ने समुचित पार्किंग और सुरक्षा जांच के लिए बीस मशीनें लगवाने का आग्रह किया।
डॉ. दीक्षित ने देवनानी और भाजपा नेताओं से आमसभा के लिए की जा रही तैयारियों और प्रशासन द्वारा किए जाने वाले प्रबंधों के बारे में चर्चा की। देवनानी व आमसभा स्थल के संयोजक पूर्व
मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने डॉ. दीक्षित से कहा कि सभा स्थल पर सफाई, पानी, बिजली, पार्किंग सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा करने का आग्रह किया। इस मौके पर मेयर ब्रजलता हाड़ा, नगर निगम के आयुक्त सुशील कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता अशोक तंवर, अजमेर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता राजेंद्र कुड़ी, अजमेर विद्युत वितरण निगम, टाटा पॉवर के अधिकारी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाणा, गजवीर सिंह चूंडावत आदि भी मौजूद रहे।
