अजमेर जिले में महंगार्ई राहत कैम्प गुरूवार को 11555 परिवारों को मिला लाभ

अजमेर, 25 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्र्तगत गुरूवार को जिले म­ें 11555 लार्भाथियों के परिवारों को लाभ दिया गया। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि अजमेर जिले मे­ं महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया गया।

इन योजनाओं में­ लार्भाथियों ने प्राप्त किया लाभ
जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 7212 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 8807 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 8807 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 559 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलु बिजली योजना के लिए 7269 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इन्द्रा गांधी गैस सिल­डर योजना के लिए 3643 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 8357 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। सामाजिक सुरक्षा पें­शन योजना के लिए 3594 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 8108 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 77 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया।

आज यहां आयोजित किए गए शिविर
उन्होंने बताया कि गुरूवार 25 मई को नगर परिषद ब्यावर में वार्ड नम्बर 28 से 30 सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय, नगरपालिका पुष्कर में वार्ड नम्बर 12 मरूधर केसरी धर्मशाला, नगरपालिका बिजयनगर में वार्ड नम्बर 26 छोटा मदरसा राजनगर, नगरपालिका नसीराबाद में वार्ड नम्बर 11 से 12 नगर पालिका भवन में आयोजित किए गए।
उन्होंने बताया कि गुरूवार 25 मई को प्रशासन गांव के संग अभियान के साथ-साथ महंगार्ई राहत शिविर का आयोजन इन स्थानों पर किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा पालरा, ब्यावर द्वारा जालिया प्रथम, केकड़ी द्वारा लसाड़िया, किशनगढ़ द्वारा बरना, नसीराबाद द्वारा श्रीनगर, सरवाड़ द्वारा शोकलिया, पीसांगन द्वारा कालेसरा, भिनाय द्वारा देवपुरा, मसूदा द्वारा श्यामगढ़, रूपनगढ द्वारा सुरसुरा, टॉडगढ़ द्वारा देलवाडा तथा सावर द्वारा कुशायता ग्राम पंचायत में शिविर गए।

शुक्रवार को लगेंगे विभिन्न स्थानों पर शिविर
उन्होंने बताया कि शुक्रवार 26 मई को नगर परिषद ब्यावर में वार्ड नम्बर 28 से 30 सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय, नगरपालिका केकड़ी में वार्ड नम्बर 20 व 21 नाई समाज संस्था खिड़की गेट, नगरपालिका पुष्कर में वार्ड नम्बर 12 मरूधर केसरी धर्मशाला, नगरपालिका बिजयनगर में वार्ड नम्बर 26 छोटा मदरसा राजनगर, नगरपालिका सरवाड में वार्ड नम्बर 13 से 15 पुराना अस्पताल तथा नगरपालिका नसीराबाद में वार्ड नम्बर 11 से 12 नगर पालिका भवन में आयोजित होंगे।

इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को शिविर
उन्होंने बताया कि शुक्रवार 26 मई को प्रशासन गांव के संग अभियान के साथ-साथ महंगार्ई राहत शिविर का आयोजन इन स्थानों पर किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा पालरा, ब्यावर द्वारा जालिया प्रथम, केकड़ी द्वारा लसाड़िया, किशनगढ़ द्वारा बरना, नसीराबाद द्वारा श्रीनगर, सरवाड़ द्वारा शोकलिया, पीसांगन द्वारा कालेसरा, भिनाय द्वारा देवपुरा, मसूदा द्वारा नाडी एवं जीवाणा, रूपनगढ द्वारा सुरसुरा, टॉडगढ़ द्वारा देलवाडा, अरांई द्वारा मण्डावरिया तथा सावर द्वारा कुशायता ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जायेंगे।

error: Content is protected !!