ममता चौहान ने किया कला दीर्घा का दौरा

अजमेर 26 मई। राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से कोटा में निरीक्षण कार्यक्रम हुआ। यह निरीक्षण कार्यक्रम अकादमी के अधीन आने वाली कला दीर्घा छत्र विलास उद्यान में हुआ। ललित कला अकादमी की ओर से मेम्बर ममता चौहान कोटा पहुँची और स्थानीय कलाकारों से कला से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात की। सदस्य ममता चौहान ने बताया की अकादमी के अद्यक्ष लक्ष्मण व्यास मूर्तिकार की मंशा थी की कलाकारों के बीच जाकर उनकी परेशानियों को जाना जा सके। इसी के तहत कलाकारों से विस्तार से बात की। कलाकारों का कहना था की ऎसा पहली बार हुआ है जब पहली बार उनके बीच आकर बात की गई है। कलाकारों ने कहा कि कला को कोटा में प्रोत्साहन के लिए वार्षिक कैलेंडर के आधार पर विभिन्न कला गतिविधियां का आयोजन किया जाए। इस मौके पर डॉ. मुक्ति पारशर, अतुल शर्मा, विजेंद्र कुमार, राकेश कुमार शर्मा, अनुपमा पवार, हरि ओम गुर्जर, आरव उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!