देवनानी ने कायड़ विश्राम स्थली पर अधूरी व्यवस्थाएं देखकर अधिकारियों से जताई नाराजगी

-पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं हुई, जमीन समतल नहीं की गई, रोड नहीं बनाई
-देवनानी ने सभी व्यवस्थाओं को तुरंत पूरा करने के दिए निर्देश, कोताही सहन नहीं करने की दी चेतावनी

अजमेर, 29 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा होने में अब दो दिन बचे हैं, लेकिन कायड़ विश्राम स्थली पर अभी तक प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्थाओं को अंजाम नहीं दिया गया है। पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को तुरंत सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।
देवनानी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों के साथ सोमवार को कायड़ विश्राम स्थली पर आमसभा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था में अनेक खामियां पाईं। विश्राम स्थली पर ऊबड़-खाबड़ जमीन को पूरी तरह समतल नहीं किया गया है। जहां रोड बनाई जानी थी, वहां अभी तक रोड ही नहीं बनी है।
देवनानी ने अजमेर विकास प्राधिकरण और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सभी कार्य तेजी से कराने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समय पर सभी कार्य पुरा किया जाए । देवनानी के साथ उदयपुर भाजपा महामंत्री गजपाल सिंह आदि,अमित भंसाली,सुनिल राजावत,अर्जुन रावत भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!