महावीर इंटरनेशनल स्पर्श, अजमेर द्वारा सेनेटरी पेड का वितरण

महावीर इंटरनेशनल स्पर्श द्वारा संपूर्ण देश में संचालित महिलाओं व बालिकाओं के स्वच्छता व स्वास्थ्य जागरूकता के अभियान के तहत झिझक छोड़ी चुप्पी तोड़ी में कार्यशाला महावीर इंटनरेशनल स्पर्श केन्द्र द्वारा आयोजित की गई। अध्यक्षा उषा जैन ने सभी वीरा बहनों का स्वागत करते हुए बताया महावीर इंटनरेशनल स्पर्श, अजमेर एवं मनोनीत पार्षद श्री भरत कुमार यादव के करकमलों से 28 मई को 100 महिलाओं व कन्याओं को सैनेटरी नैपकिन वितरित की गई।

श्रीमती उषा जैन, अध्यक्षा, महावीर इंटनरेशनल स्पर्श ने मासिक धर्म की समस्याओं को समझते हुए समाधान के रूप में छोटी-छोटी यौगिक क्रियाएं बलाई व सेनेटरी पैड का उपयोग कैसे करें वह कैसे उसे नष्ट करें और मासिक माहवारी के समय किस तरह हम अपने शरीर की साफ सफाई करें आदि के बारे में जानकारी दी। बताया कि हमें मासिक धर्म के बारे में खुलकर बात करनी चाहिए वह इस समय साफ सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए सेनेटरी पैड को यूज करके वापस जलाएं या बर्न मशीन से उसे बने करें, उसे इसी तरह खुले में छोड़कर गंदगी ना फैलाएं साफ सफाई के बारे में महिलाओं से बातचीत की । सचिव नीकिता जैन ने आगंतुक महिलाओं को धन्यवाद दिया कि उन्होंने यहां पर पधार कर इस कार्यक्रम व कार्यशाला को सफल बनाया।

उषा जैन
चेयरपर्सन
महावीर इंटनरेशनल स्पर्श

error: Content is protected !!