देवनानी ने जिला कलेक्टर और एडीए आयुक्त से की मुलाकात, अधूरे कार्यों की लिस्ट सौंपी
-सड़कों के अधूरे कार्यों और विधायक कोष से स्वीकृत सड़कों, नालियों व नालों का निर्माण कार्य जल्द कराने को कहा

देवनानी ने कलेक्टर से कहा है कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 में पीडब्ल्यूडी द्वारा 3.80 करोड़ रूपए की लागत से आनासागर पुलिस चौकी से फॉयसागर तक सड़क निर्माण स्वीकृत किया गया था। परंतु रामेश्वरम स्कूल से टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा तक पीडब्ल्यूडी द्वारा लगभग 300 मीटर के हिस्से को छोड़ते हुए कार्य पूर्ण कर दिया गया है। इस अधूरे छोड़े गए हिस्से से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
देवनानी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा 124.80 लाख रूपए की लागत से स्वीकृत झूलेलाल मंदिर, वैशाली नगर से चौरसियावास तक बिटुमन सड़क निर्माण कार्य आज तक शुरू नहीं किया गया है। पीडब्ल्यूडी वार्ड 8 में कमला बावडी से लल्लू हलवाई तक और यादव शिव मंदिर से लेकर कराची भवन तक स्वीकृत सड़क का निर्माण कार्य भी आज तक प्रारंभ नहीं हुआ है।
देवनानी ने बताया कि इसी प्रकार वार्ड 65 में पुलिस लाइन चौराहे से शास्त्री नगर चुंगी चौकी तक 1500 मीटर लंबी पेवर सड़क का निर्माण कार्य भी जवाहर नगर चौराहे तक ही किया गया है। जवाहर नगर चौराहे से पुलिस लाइन चौराहे तक का हिस्सा छोड़ दिया गया है। उन्होंने इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य जल्द कराने के लिए कहा है। देवनानी ने कहा कि अधिकारी और ठेकेदारों की मिलीभगत ही है की समय पर काम शुरू नही हो रहे । अधिकारियों ने अब तक ठेकेदारों पर कोई ठोस कार्यवाही भी नही की,जो ठेकेदार काम शुरू नही कर रहे है,लापरवाही से काम कर रहे है। उन्होंने ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने को कहा है ।
एडीए आयुक्त को भी अधूरे कार्यों की जानकारी दी
इसी प्रकार देवनानी ने एडीए आयुक्त को दिए पत्र में वार्ड एक में प्रगति नगर अ ब्लॉक की सड़को व नालियों, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार में ए, बी, सी, डी व ई ब्लॉक में सड़कां, मित्तल अस्पताल से बी.के. कौल नगर फॉयसागर लिंक रोड़ तक, हरिभाऊ नगर अ ब्लॉक में क्षतिग्रस्त सड़क, हरिभाऊ उपाध्याय विस्तार में दाहरसेन स्मारक के पास क्षतिग्रस्त सड़कों, वार्ड 63 में खुर्रेवाली गली में लक्ष्मी यादव के मकान से सर्वेश्वर नगर पुलिया तक नाले का निर्माण, वार्ड 73 एलआईसी कॉलोनी से शांतिपुरा तक जाने वाले नाले, राजीव कॉलोनी से शांतिपुरा तक जाने वाले नाले, वार्ड 67 में दातानगर से राम भवन की ओर जाने वाले (रेम्बल रोड़) नाले का निर्माण कार्य जल्द कराने को कहा है।
देवनानी ने कहा कि विधायक कोष के तहत ग्राम लोहागल स्थित चार धरा हथाई में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की अभिशंषा की गई थी। इस कार्य के लिए कार्यकारी एजेंसी एडीए को बनाया गया है। इस निर्माण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति जिला परिषद द्वारा जारी कर दी गई है। यह निर्माण कार्य जिस स्थान पर होना है, उसका स्वामित्व एडीए के पास ही है। परंतु आज तक तकनीकी स्वीकृति एडीए में लम्बित है। भवन बनाने की मांग को लेकर हाल ही में रावत समाज द्वारा धरना-प्रदर्शन भी किया गया। तब जिला प्रशासन द्वारा समाज के लोगों को आश्वस्त किया गया था कि इस भूमि पर वे निर्माण कर सकते हैं। देवनानी ने आयुक्त से निर्माण कार्य की तकनीकी स्वीकृति जल्द जारी कराने को कहा है।