माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
राजस्थान सरकार
(विषय:- अजमेर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर (विस्तार), प्रगति नगर, पत्रकार कॉलोनी, महाराणा प्रताप कॉलोनी, पसंद नगर, कोटड़ा क्षेत्र में पेयजल की भारी किल्लत हाेने के बाबत)
महोदय,
अपने यशस्वी मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि हम अजमेर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार क्षेत्र में निवास करते हैं। हमारी कॉलोनी में पानी वितरण के लिये एक टंकी है, जोकि हमारी कॉलोनी में जल वितरण के लिये बनायी गई थी तब पानी की समस्या नहीं थी,। धीरे-धीरे आस-पास की कॉलोनी में पेयजल की पूर्ति के लिये इसी टंकी से लाईन बिछा दी गई। और बसावट बढ़ने के कारण अब पानी की सप्लाई में भारी कमी आ गई है। हमारी कॉलोनी में पानी 96 घंटे के अंतराल में आता है। वह भी इतने कम प्रेशर से आता है कि पानी का 5000 लीटर का टैंक आधा भी नहीं भर पाता। जबकि पानी की सप्लाई 45 मिनट होती है। इसलिये प्रत्येक परिवार को हर 8 से 10 दिन मैं पानी का टैंकर मंगाना पड़ता है।
महोदय, यह समस्या का मूल कारण इतने बड़े क्षेत्र में पानी सप्लाई के लिये मात्र एक टंकी का होना है। यदि हमारी कॉलोनी में एक पानी की टंकी और निर्मित हो जाती है, तो निश्चित रूप से पानी की किल्लत की समस्या का निदान होगा। इसके लिये हम कई बार कलेक्टर वा अधिकारियों से मिल चुके हैं, कई पत्र दे चुके हैं। लेकिन 3 वर्षों में वह कोई हल नहीं कर पाये, अपितु कनेक्शन और बढ़ा दिये।
जैसा कि मुख्यमन्त्री का कहना आप मांगते-मांगते थक जाओगे, लेकिन मैं देते- देते नहीं थकूंगा। उसी विश्वास के साथ हम क्षेत्रवासी अपने मुख्यमंन्त्री से पानी की टंकी की मांग करते हैं। जैसा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में इतने जनकल्याणकारी कार्य किये है, उम्मीद ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास आप हमें पानी की समस्या से निजात दिलायेंगे।
संदीप धाभाई (एडवाेकेट)
अध्यक्ष
हरिभाऊ उपाध्याय नगर (विस्तार) विकास समिति, अजमेर
मोबाईल:9413828292