आज दिनांक 11.06.2023 को अजमेर स्टेशन के सर्कुलेटिंग क्षेत्र में स्वच्छ रेल -स्वच्छ भारत अभियान के तहत श्रमदान का आयोजन किया गया । जिसमें माननीय सांसद अजमेर श्री भागीरथ चौधरी जी ने, माननीय विधायक अजमेर उत्तर श्री वासुदेव देवनानी जी, माननीय विधायक अजमेर दक्षिण श्रीमती अनीता भदेल जी एवं श्री राजीव धनखड़ मंडल रेल प्रबंधक अजमेर की उपस्थिति में सभी रेलवे अधिकारीयों, कर्मचारीयों को स्वच्छता की शपथ दिलवायी व श्रमदान में भाग लेकर सभी को स्वच्छता का संदेश दिया।