राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

बाड़मेर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की 23वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित हुए कई कार्यक्रम।

बाड़मेर । पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि बाड़मेर में मनाई गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बाड़मेर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें राजकीय चिकित्सालय, बाड़मेर में फलों का वितरण किया गया। श्री सुमेर गौशाला हायर सेकेन्डरी स्कूल स्टेशन रोड़ पर गायों को हरा चारा खिलाया एवं श्री सत्य सांई अंध एवं मूक बधिर विद्यालय में भोजन करवाया।
कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राजेश पायलट की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान ज़िला कांग्रेस रिसर्च विभाग अध्यक्ष खेतपाल ब्रजवाल, पूर्व युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नारायण बृजवाल, इंटक महासचिव मुलतान सिंह महाबार इलियास खान, मोहम्मद इकबाल, सलीम खान मिठीसर, भोमसिंह बंधडा शिव विधानसभा कॉर्डिनेटर रिसर्च विभाग, पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र चौहान,विश्वप्रतापसिंह भाटी,राजेशसिंह, कमलदान, जितेंद्र मोर्य,महेंद्रसिंह गुडीसर,नेपालसिंह चौहान के साथ-साथ कई युवा एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।
युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने युवा साथियों के साथ राजेश पायलट के स्मृति स्थल भंडाना, दौसा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। राठौड़ ने बताया की स्व. पायलट हमेशा कहते थे की जब तक वंचित और गरीब का बेटा पढ़ लिख कर उन पदों पर नहीं पहुंचेगा जहां से इस देश की नीतियां बनती है तब तक भारत का सही मायनों में विकास नहीं होगा। इसलिए अगर हमें भारत का विकास करना है तो किसान, वंचित और गरीब को आगे लाना होगा। स्व. राजेश पायलट की सोच आज के समय में बेहद आवश्यक है। इसीलिए हम सबको उनसे प्रेरणा लेकर देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए।

राजेश पायलट का जीवन ही हम सब के लिए प्रेरणा है। राजेश पायलट इंडियन एयरफोर्स के एक जांबाज पायलट थे। उन्होंने आसमान की ऊंचाइयों को चुनौती दीं। राजेश पायलट ने 1971 की जंग में पाकिस्तानी फौज के कई ठिकानों को नेस्तनाबूद किया था। इसके बाद उन्होंने एयरफोर्स छोड़कर राजनीति में कदम रखा। ईमानदार नेता और जनसेवक के रुप में उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीब और पिछड़े वर्गों के कल्याण की खातिर समर्पित कर दिया। उनके द्वारा किये गये ऐतिहासिक कार्य आज भी समाज व देश के काम आ रहे है। उनको योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

error: Content is protected !!