जमेर 12 जून ( ) राजस्थान सरकार की उद्योग एवं देवस्थान मंत्री
श्रीमती शकुंतला जी रावत के आज अजमेर आगमन पर अजमेर उत्तर ब्लॉक ए व
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी कांग्रेस कमेटी की और से उनका सर्किट हाउस अजमेर
में बुके भेंट कर् व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस अवसर पर मन्त्री
श्रीमती शकुंतला रावत ने कांग्रेसजनों से आव्हान किया कि राज्य सरकार
द्वारा चलाये जा रहे महंगाई राहत कैंप के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा
लोगों का रजिस्ट्रेशन कराकर आम नागरिकों को मुख्यमंत्री श्री अशोक जी
गहलोत के नैतृत्व में कांग्रेस सरकार द्वारा दी जा रही राहत का लाभ
दिलाने में अहम भूमिका निभाऐंl
उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला जी रावत का स्वागत करने वाले
कांग्रेसजनों में मुख्य रूप से अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नि
वर्तमान महासचिव पार्षद नौरत गुजर, उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, अजमेर उत्तर
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, पार्षद सर्वेश
पारीक, नवीन कछावा, राजेश ओझा, मंडल अध्यक्ष पार्षद हमीद चीता, पंकज
छोटवानी, भंवर सिंह राठौड़ सहित कई पदाधिकारी शामिल थे l