वर्दी और रुतबे के अहंकार में हुई घटना शर्मनाक- देवनानी

– देवनानी ने ली मकरानाराज होटल, पीड़ितों से मिले उनकी कुशल क्षेम पूछी
– पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात
– पुलिस महानिरीक्षक से मिल कहा अजमेर मैं पुलिस का ध्येय वाक्य को भी इस
घटना ने किया शर्मशार
– राजस्थान पुलिस का ध्येय वाक्य है “अपराधियोँ में डर, आमजन में विश्वास” है
– घटना में लिप्त अफसरों व अन्य कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग
अजमेर में बढ़ती चोरियों पर भी जताई नाराजगी

अजमेर, 14 जून। पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने मकराना राज होटल पर आईपीएस व आईएएस अधिकारी और गेगल थाने से आए पुलिस अधिकारीयों द्वारा मारपीट की घटना को निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि अफसरों और स्थानीय पुलिस कर्मियों द्वारा गरीब वर्ग के कर्मचारियों के साथ बेरहमी से मारपीट की इस घटना में लिप्त सभी स्तर के कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने घटना स्थल पर जाकर पीड़ितों से मुलाकात की।
मकराना पोल राज होटल पर कर्मचारियों के साथ आईपीएस सुशील विश्नोई और आईएएस व अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त गिरधर द्वारा मारपीट के बाद आज अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने पीड़ितों से मुलाकात की एवं घटना स्थल को देखा। उन्होंने होटल मालिक महेंद्र सिंह से घटना के बारे में जानकारी ली। पीड़ितों ने उन्हें बताया कि अधिकारी और उनके साथ आए लोग नशे में धुत्त थे। उन्होंने अकारण स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी। देवनानी ने पूरा घटना स्थल भी देखा।
देवनानी ने होटल पहुंच पीड़ितों से मुलाकात की पीड़ितों ने और होटल संचालक ने कहां की बिना बात ताबड़तोड़ लाठी और दूसरों से पिटाई की और गेगल थाने से पुलिस बुलाकर कमरे में बंद करके भी कर्मचारियों को मारा जिसमें एक कर्मचारी के हाथ में फैक्चर है एक विकलांग कर्मचारी को भी चोट पहुंची है।
इसके बाद देवनानी ने आईजी लता मनोज कुमार और पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि अधिकारीयों का यह कृत्य बेहद निंदनीय है। जब समाज के रक्षक ही भक्षक बन कर अपराध करेंगे तो आमजन कैसे सुरक्षित रहेंगे। इस घटना में लिप्त सभी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी और विभागीय कार्यवाही की जानी चाहिए। इन सभी के खिलाफ अपराध की वास्तविक धाराओं में मुकदमा दर्ज होना चाहिए। कोई भी कितना भी प्रभावशाली हो उसे छोड़ा नहीं जाए।
देवनानी ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात में अजमेर शहर में बढ़ते अपराध और यातायात व्यवस्था पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पिछले दिनों में चोरी की कई वारदातें हुई हैं। यह पुलिसिंग की कमजोरी का प्रतीक है। शहर में रात में गश्त बढ़ाई जाए। पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थ अधिकारीयों को तुरंत गश्त बढ़ाने एवं आमजन को राहत देने के निर्देश दिए।
देवननानी के साथ पार्षद राजेंद्र राठौड़ ,लोकेंद्र सिंह,पंकज सिंह कुलियाना, रणवीर सिंह नांद, सीताराम शर्मा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!