बिजयनगर। अजमेर के दो निवासी प्रभुजी जो कि नेत्रहीन हैं। उनके इलाज का मिशन शुरू किया। अक्षत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवा टीम, अपनाघर भीलवाड़ा सेवा ग्रुप के सभी आवासी प्रभुजी द्वारा सेवा, आश्रम के सेवा साथी, डॉक्टर जय सिंह भाटी – नेत्र रोग विशेषज्ञ व उनकी टीम के सहयोग से एक आवासी प्रभुजी शंकर का एक आंख का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक हुआ और उनको दिखाई देने लगा। ज्ञात रहे प्रभुजी शंकर, उम्र 75 वर्ष जो भीलवाड़ा में सड़क किनारे बेघर, नेत्रहीन, दीनहीन अवस्था में पिछले 6 माह से सड़क पर ही रह रहे थे और जिनकी अपनाघर भीलवाड़ा ग्रुप से दो हफ्ते पहले जानकारी मिली थी और प्रभुजी को तुरंत एंबुलेंस से शिफ्ट किया गया था। संरक्षक विजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य प्रवर्तक दीनदयाल गुरुदेव श्री पन्ना लालजी म. सा. की इस पावन धरती पर सभी सेवा भावी जन, भामाशाह, महिला व विजय गुप्ता पुरुष, कॉलेज, स्कूल छात्र, NCC, NSS, स्काउट गाइड सभी सेवाभावी संस्थाएं इस मिशन में सहयोग करें तो 200 किमी तक कोई अहसाय, जरूरतमंद, बेघर, पीड़ित, मंदबुद्धि दीनहीन अवस्था में नहीं मिलेगा।