सार्वजनिक निर्माण तथा परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की डीपीसी बैठक आयोजित

अजमेर, 20 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग में मंगलवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की डीपीसी बैठक का आयोजन आयोग सदस्य श्री जसवंत सिंह राठी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में उक्त विभागों के वरिष्ठ निजी सचिव पदों के वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के प्रकरणों पर विचार किया गया।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के उप शासन सचिव श्री श्याम लाल मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री विनोद कुमार सिंह एवं श्री विकास कुमार दीक्षित तथा परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के अपर परिवहन आयुक्त श्री महेन्द्र कुमार खींची, अपर परिवहन आयुक्त श्री भंवर लाल, उप परिवहन आयुक्त श्री अरूण कुमार शर्मा एवं अन्य विभागीय अधिकारी बैठक में सम्मिलित हुए।

error: Content is protected !!